
शुद्ध सोने का ताबूत, रोल्स रॉयस कार से निकली शव यात्रा... ऐसे दी गई शख्स को अंतिम विदाई
AajTak
पिता के अंतिम विदाई को भव्य और यादगार बनाने के लिए बेटों ने सोने के ताबूत में रखकर उनकी रोल्स रॉयस कार में शव यात्रा निकाली. शव यात्रा भी अनोखी थी. परिवार वाले शव को रोल्स रॉयस कार में रखकर एक सप्ताह तक अलग-अलग स्थानों का दौरा किया.
एक शख्स को मरने के बाद ऐसी अंतिम विदाई दी गई, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. परिवार वालों ने उनकी रोल्स रॉयस कार पर शव यात्रा निकाली. एक सप्ताह तक अलग-अलग जगह भ्रमण होता रहा. इसके बाद सोने के ताबूत में उन्हें दफनाया गया.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, 69 वर्षीय फ्रैंक थॉम्पसन को उनके परिवार शुद्ध और ठोस सोने के ताबूत में दफनाया. साथ ही रोल्स रॉयस पर उन्हें एक सप्ताह के विदाई दौरे पर ले गए. थॉम्पसन एक सम्मानित ट्रैवलर यानी की जिप्सी परिवार के मुखिया को थे.
ताबूत बनाने में लाखों रुपये किए खर्च थॉम्पसन के ताबूत को बनाने में उनके बेटों ने लाखों रुपये खर्च किए. वहीं अंतिम विदाई में करोड़ों खर्च किया. उनके परिवार ने कहा कि पिता के सम्मान के आगे पैसा कोई चीच नहीं है. जब फ्रैंक थॉम्पसन का 69 साल की उम्र में सीने में संक्रमण के कारण निधन हुआ , तो एक पारिवारिक मित्र ने बताया कि पूरा परिवार उन्हें सर्वश्रेष्ठ अंतिम विदाई देने के लिए तत्पर था.
परिवार के लोगों ने एक ठोस सोने का ताबूत खरीदा और एक रोल्स रॉयस कार में शव को लेकर नॉटिंघम और मैनचेस्टर के उन स्थानों की एक एक सप्ताह लंबी विदाई यात्रा पर निकली, जहां फ्रैंक ने व्यवसाय और टारमैक यार्ड संचालित किए थे. साथ ही उन कब्रिस्तानों का भी दौरा किया, जहां उनके दोस्तों और परिवार को दफनाया गया था.
दफन करने के लिए संगमरमर का कब्र बनवाया उनके एक मित्र ने बताया कि उन्होंने दक्षिण लंदन के कब्रिस्तान में उनके प्लॉट पर एक विशाल संगमरमर का मकबरा बनवाया जा रहा है. इसके निर्माण में एक वर्ष का समय लगेगा. मित्र ने बताया कि फ्रैंक को सम्मानित करने तथा दुनिया को यह दिखाने के लिए उसे भव्य विदाई दी जा रही है. उनके परिवार वालों ने सोने का ताबूत बनवाया.
फ्रैंक के मित्र ने बताया कि इस ताबूत को उनके बेटे ने इसे विदेश से मंगवाया था. इसे आने में कई हफ्ते लग गए. उनकी मृत्यु को लगभग एक महीना हो गया था, तब जाकर हम उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर पाए. जैसे-जैसे यह प्रक्रिया आगे बढ़ती गई, यह और भी बड़ी होती गई.

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.









