
शिवपाल या राजभर... पूर्वांचल का 'चाणक्य' कौन? घोसी उपचुनाव नतीजे के बाद चर्चा तेज
AajTak
घोसी उपचुनाव महज दो दल, दो उम्मीदवारों के बीच की लड़ाई नहीं थी. ये दो गठबंधनों, गठबंधनों के समीकरणों, नेताओं और उनकी रणनीतियों का भी टेस्ट था. शिवपाल यादव और ओमप्रकाश राजभर, दोनों नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर थी. अब परिणाम आने के बाद ये चर्चा तेज हो गई है कि पूर्वांचल का सियासी चाणक्य कौन है?
पूर्वांचल के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पूरी ताकत लगा दी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक समेत तमाम बड़े नेताओं ने डेरा डाल दिया था. दारा सिंह चौहान के नामांकन के ठीक बाद बड़ी रैली कर बीजेपी ने ताकत दिखाई, एकजुटता दिखाई. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अंतिम चरण में चुनावी रैली को संबोधित कर चुनावी माहौल पार्टी के पक्ष में करने की कोशिश की.
घोसी के जातीय समीकरण भी बीजेपी के लिए मुफीद माने जा रहे थे. बीजेपी ने अलग-अलग जाति-वर्ग के मतदाताओं को साधने के लिए अलग-अलग चेहरों को जिम्मेदारी दी थी. चौहान बिरादरी को साधने के लिए खुद पार्टी के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान थे तो राजभर मतदाताओं के लिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर. अन्य पिछड़ा वर्ग के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रचार किया तो सवर्ण और दलित मतदाताओं के बीच दूसरे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने. भूमिहार वोट साधने के लिए घोसी के ही निवासी बिजली मंत्री एके शर्मा को भी मैदान में उतार दिया गया. लेकिन सभी दांव धरे के धरे रह गए.
ये भी पढ़ें- 'ओम प्रकाश राजभर दगे हुए कारतूस' घोसी नतीजे के बाद सपा दफ्तर के बाहर लगा होर्डिंग
उपचुनाव के नतीजे आए तो विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने चुनावी अखाड़े में दारा को 42759 वोट के बड़े अंतर से पटखनी दे दी. घोसी उपचुनाव में सपा और सुधाकर बाजीगर बनकर उभरे तो इसे लेकर भी बहस छिड़ गई कि ये हार दारा की है या बीजेपी की? घोसी उपचुनाव नतीजों के बाद ओमप्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान के योगी कैबिनेट में शामिल होने की संभावनाएं कितनी हैं? इस बहस के बीच ये चर्चा भी तेज हो गई है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश की सियासत का चाणक्य कौन है?
पूर्वांचल का चाणक्य कौन?
घोसी उपचुनाव महज दो दलों या उम्मीदवारों के बीच का चुनाव नहीं था. ये चुनाव था बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस यानी इंडिया गठबंधन का. ये चुनाव था सपा के पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) फॉर्मूले और बीजेपी के पिछड़ा-दलित और पसमांदा समीकरण सेट करने की कवायद का और ये टेस्ट था ओमप्रकाश राजभर की राजभर वोट ट्रांसफर करा पाने की काबिलियत का भी.

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









