
शिकारी ने किया 'आदमकद राक्षस' से मुकाबले का दावा, यूं बयान की खौफनाक कहानी
Zee News
Hunter Jason Heal claims he has proof bigfoot exist in Perth bushland: शिकारी जेसन हील ने पर्थ नाउ को दिये इंटरव्यू में चौकाने वाले दावे किये हैं. उनका कहना है कि भले ही लोग उनके दावों में विश्वास न करें लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बुजुर्ग इनके बारे में बखूबी जानते हैं.
सिडनी: मशहूर शिकारी जेस हील ने दावा किया है कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) के जंगलों में उनकी बिगफुट (आदमकद राक्षस) के नए अवतार के साथ मुठभेड़ हुई. जेल के दावों के मुताबिक उन्होंने देश के प्रमुख शहरों में ऐसे राक्षसों को घूमते हुए देखा है. ऑस्ट्रेलिया की न्यूज वेबसाइट पर्थनाउ को दिये इंटरव्यू में जेसन ने बताया कि ये बिगफुट आदमकद जीव हैं. जो घने बालों से ढके हुए हैं, और रफ्तार से दौड़ने में सक्षम हैं.
ब्रिटिश वेबसाइट डेली स्टार में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक जेस हील, सिडनी और पर्थ समेत देश के अलग-अलग शहरों के फॉरेस्ट इलाके में वीकेंड मनाने के लिये मशहूर हैं. उनका दावा है कि बिगफुट अपने भोजन में जामुन, कंगारू, सांप, और कीड़े खाते हैं इस तरह ये धरती के सबसे भयावह जीव हैं. जेस ने कहा, 'बहुत सारे लोग हैं जो झाड़ियों में लापता हो जाते हैं और उनका कोई पता नहीं चलता. ऐसे लोगों की हत्या आमतौर पर ऐसे ही बिगफुट द्वारा कर दी जाती है.'
