
शादी के बाद Ankita Lokhande का मिडनाइट बर्थडे सेलिब्रेशन, हबी Vicky Jain ने किया रोमांटिक पोस्ट
AajTak
अंकिता के मिडनाइट बर्थडे सेलिब्रेशन के वीडियोज एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की है. नाइट ड्रेस पहनी अंकिता ने केक कट किया. विक्की भी उनके साथ खड़े रहे और पत्नी के स्पेशल डे पर उनके साथ शामिल रहे. अंकिता के लिए दो बर्थडे केक आए थे जिसमें से एक केक पर 'मिसेज जैन' लिखा था.
न्यूलीवेड कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अपनी मैरिड लाइफ की शुरुआत कर चुके हैं. इस बीच 19 दिसंबर को अंकिता के बर्थडे पर उनके दोस्तों, परिवारवालों और हसबेंड विक्की ने एक्ट्रेस का बर्थडे सेलिब्रेट किया है. सभी ने आधी रात को अंकिता का बर्थडे केक कट किया और खूब जश्न मनाया. पति विक्की जैन ने अपनी पत्नी अंकिता के लिए एक खास पोस्ट भी शेयर किया है.

कॉन्सर्ट में हनी सिंह ने की 'गंदी बातें', सिंगर ने की रैपर के माता-पिता से अपील, बोले- अच्छा नहीं...
पिछले दिनों हनी सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो दिल्ली के एक कॉन्सर्ट के दौरान अश्लील बातें करते नजर आए. उनके कमेंट्स काफी आपत्तिजनक थे, जिसकी वजह से उनकी आलोचना हुई. अब पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सिंगर जसबीर जस्सी ने रैपर के कमेंट्स पर रिएक्ट किया है.












