
शादी की 50वीं सालगिरह पर किसान ने पत्नी के दिया अनोखा सरप्राइज, महीनों तक की थी तैयारी
AajTak
शादी की 50वीं सालगिराह पर एक किसान ने अपनी पत्नी को ऐसा तोहफा दिया जो उसने सपने में भी नहीं सोचा था. दरअसल शख्स ने कुल 80 एकड़ जमीन पर पत्नी की पसंद के फूल उगा दिए.
शादी की सालगिरह पर लोग अपने जीवन साथी को खूबसूरत तोहफे देते हैं. इनकी कीमत मायने नहीं रखती बल्कि दिल से दिए हुए तोहफे ऐसे मौकों पर दिल खुश कर देते हैं. ये प्रेम के इजहार का तरीका होता है. लेकिन हाल में एक शख्स ने शादी की 50वीं सालगिरह पर जो किया उससे ये तो साफ है कि ये शख्स अपने पत्नी से बेइंतेहां मोहब्बत करता है.
80 एकड़ जमीन पर 12 लाख सूरजमुखी
अमेरिकी किसान ली विल्सन ने पत्नी रेनी के लिए जो किया वह बिल्कुल असाधारण था. डब्ल्यूएफएक्सजी टीवी के अनुसार, ली विल्सन ने अपनी शादी की 50वीं सालगिरह पर अपनी पत्नी रेनी के लिए एक दिल छू लेने वाले उपहार के रूप में सूरजमुखी के फूल उगाए, अब आप सोचेंगे ये कौनसी इतनी असाधारण बात है? दरअसल ये फूल उसने 80 एकड़ जमीन पर उगाए हैं और इनकी संख्या 12 लाख से भी ज्यादा है.
लंबे समय तक छुपाए रखा बगीचा
ली अच्छी तरह जानते थे कि उनकी पत्नी को सूरजमुखी के फूल कितने अधिक पसंद है. ऐसे में उन्होंने रेनी को सूरजमुखी का गुलदस्ता देने की जगह पूरा बगीचा ही तोहफे में दे दिया. डब्ल्यूएफएक्सजी टीवी के अनुसार, ली ने अपने बेटे की मदद से मई में फूल लगाए और इस बगीचे के सरप्राइज को उन्होंने पत्नी की नजरों से अपनी सालगिराह तक पूरी तरह छुपाए रखा.
ऐसे सरप्राइज का ख्याल कैसे आया?

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












