)
शहबाज के अलावा भी था नवाज शरीफ का एक भाई, करंट लगने से हुई थी मौत, इस्लामिक धर्मप्रचार में गुजारी जिंदगी
Zee News
Abbas Sharif Death: वह शुक्रवार का दिन था और अब्बास नमाज पढ़ने से पहले वजू (हाथ-पैर धुलना) कर रहे थे. इसी बीच वो फिसले और पास मौजूद इलेक्ट्रिक हीटर से उन्हें करंट लग गया. उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका. पाकिस्तान के कुछ पत्रकारों ने यह भी दावा किया कि अब्बास प्राकृतिक रूप से नहीं हुई बल्कि ये एक मर्डर था. कहा गया कि अब्बास अपने भाइयों के खिलाफ प्रेस कांफ्रेंस करके भ्रष्टाचार का खुलासा करने वाले थे. इससे पहले ही दर्दनाक हादसे में उनकी मौत हो गई.
नई दिल्ली. पाकिस्तान में तमाम जद्दोजहद के बाद नई सरकार बन रही है. शहबाज शरीफ दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालेंगे. हालांकि शहबाज की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-(नवाज) की तैयारी थी कि नवाज शरीफ को चौथी बार प्रधानमंत्री बनाया जाए. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और शहबाज शरीफ के नाम पर सहयोगी दलों के साथ सहमति बनी. पाकिस्तान की राजनीति में शरीफ परिवार के दोनों भाइयों नवाज और शहबाज के बारे में ज्यादातर हिंदुस्तानी लोग जानते हैं. लेकिन इनके तीसरे भाई के बारे में लोगों के लगभग ना के बराबर मालूम है. दरअसल इस्लामिक धर्म प्रचार में अपना जीवन गुजार देने वाले अब्बास शरीफ अपने दोनों बड़े भाइयों यानी नवाज और शहबाज के दुलारे थे. अब्बास की मौत साल 2013 में हृदयाघात की वजह हुई थी.
