
शक के चक्कर में कुछ ऐसा कर बैठे Parents, बेटे ने तोड़ दिए सभी नाते; सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द
Zee News
शक के चक्कर में अमेरिका में रहने वाले एक दंपत्ति ने अपने बेटे को इस कदर नाराज कर दिया कि उसने सभी नाते तोड़ लिए. शख्स के पैरेंट्स अपनी बहू के चरित्र पर शक करते थे और अपने इस शक को दूर करने के लिए उन्होंने चुपके से पोते का डीएनए टेस्ट करवा डाला.
वॉशिंगटन: अमेरिका (America) में रहने वाले एक शख्स की पिता (Father) बनने की खुशी उस वक्त गायब हो गई, जब उसे अपने पैरेंट्स (Parents) की हरकत के बारे में पता चला. शख्स के माता-पिता को अपनी बहू के चरित्र पर शक था और इस शक को दूर करने के लिए वो ऐसा कदम उठा बैठे जिससे बेटा आहत हो गया. पीड़ित बेटे ने पूरी कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिस पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
‘मिरर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट (Social Media Platform Reddit) पर एक शख्स ने लिखा है कि उसके माता-पिता उसकी पत्नी को शुरू से नापसंद करते थे और जब उसने बच्चे को जन्म दिया तो पैरेंट्स उसके चरित्र पर ही शक करने लगे. उन्होंने चुपके से बच्चे का डीएनए टेस्ट भी करवा लिया. शख्स और उसकी पत्नी की मुलाकात एक रेस्टोरेंट में हुई थी, इसके बाद उन्होंने अपना घर बसाने का फैसला लिया.
