
शक्तिकांत दास ने ये क्या कह दिया? ब्याज दर में कटौती को लेकर आया बयान
AajTak
आरबीआई ने पिछले 18 महीनों से ब्याज दरों में कोई कमी या बढ़ोतरी नहीं की है और फूड प्राइस की चिंताओं के चलते RBI गवर्नर जल्दबाजी में कटौती के पक्ष में नहीं हैं.
अगस्त में महंगाई दर के 5 साल के दूसरे न्यूनतम स्तर पर रहने के बावजूद अगले महीने होने वाली RBI मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में रेपो रेट में कमी का भरोसा नहीं है. गुरुवार को सिंगापुर में आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने संकेत दिया था कि ब्याज दरों में कटौती के लिए अभी जल्दबाजी नहीं की जाएगी.
आरबीआई गवर्नर ने महंगाई दर में जुलाई अगस्त में आई नरमी के बावजूद कहा है कि हमें अभी भी सतर्क रहना होगा. दरअसल, ब्याज दरों में कटौती के रास्ते की सबसे बड़ी विलेन खाद्य मंहगाई दर बनी हुई है जो जुलाई के 5.42 फीसदी से बढ़कर अगस्त में 5.66 फीसदी हो गई है. इसकी वजह बीते महीने सब्जियों की महंगाई में तेजी रही.
खुदरा महंगाई दर काबू में
इसके अलावा, शहरी और ग्रामीण महंगाई दर भी पिछले महीने बढ़ी है. आंकड़ों के मुताबिक शहरी महंगाई मासिक आधार पर 2.98 फीसदी से बढ़कर 3.14 फीसदी हो गई, जबकि ग्रामीण महंगाई 4.10 परसेंट से बढ़कर 4.16 फीसदी पर पहुंच गई. अगस्त 2023 में खाद्य महंगाई 9.94 फीसदी थी जो अब घटकर 5.66 फीसदी रह गई है.
महंगाई के बास्केट में करीब 50 परसेंट योगदान खाने-पीने के सामान का होता है. फूड महंगाई का सीधा असर ब्याज दरों पर पड़ता है, क्योंकि खाद्य वस्तुओं की कीमतें बढ़ने से आम आदमी की खर्च करने की क्षमता पर असर पड़ता है. आरबीआई की नजर इन पर रहती है और अगर खाद्य महंगाई दर में तेजी बनी रहती है तो ब्याज दरों को घटाने की संभावना कम हो जाती है.
18 महीनों से रेपो रेट में बदलाव नहीं

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












