
व्हीलचेयर पर चलने वाली संजना ने अपने जैसों के लिए खोला अस्पताल, राष्ट्रपति पुरस्कार भी जीता
AajTak
गोयल मात्र आठ वर्ष की थी जब उन्हें पता चला कि वह मस्कुलर डिस्ट्राफी से ग्रस्त हैं. जब डॉक्टर ने बताया कि यह एक लाइलाज बीमारी है तो एक बार तो हौसला पूरी तरह से टूट गया लेकिन उनकी मां ने कभी भी उन्हें टूटने नहीं दिया. पढ़िए- संजना की पूरी कहानी...
सोलन की रहने वाला संजना गोयल ऐसी तमाम महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं जो कई परेशानियां झेल रही हैं. मस्कुलर डिस्ट्राफी जैसी बीमारी होने के बावजूद उनके हौसले बुलंद हैं. 1992 से पूरे देश के युवाओं को इस बीमारी के खिलाफ जागरूक कर रही हैं, हालांकि, इस बीमारी का अभी तक कोई इलाज नहीं है, लेकिन रोकथाम के तरीकों से अवगत करवाने के बाद वह हजारों लोगों को नया जीवन दे चुकी हैं.
सोलन शहर की रहने वाली संजना गोयल मात्र आठ वर्ष की थी जब उन्हें पता चला कि वह मस्कुलर डिस्ट्राफी से ग्रस्त हैं. यह ऐसा दौर था जब इस बीमारी को लेकर बहुत जागरूकता नहीं थी. दक्षिण भारत के डाक्टर आर. जनार्धन राव ने उन्हें इस बारे में अवगत करवाया और साथ ही ये भी बताया कि इसे कैसे रोका जा सकता है. उन्होंने इसके बारे में भी प्रशिक्षण दिया.
इसके बाद संजना गोयल ने संकल्प ले लिया कि वह देश के किसी भी बच्चे को इस बीमारी से मरने नहीं देंगी. संजना ने देश के प्रत्येक राज्य में इस बीमारी के खिलाफ जागरूक करने के लिए शिविर लगाने शुरू किए. बढ़ती आयु के साथ-साथ मस्कुलर डिस्ट्राफी का असर भी उनके शरीर में बढ़ने लगा और वह पूर्ण रूप से व्हीलचेयर पर निर्भर हो गईं.
संजना गोयल ने aajtak.in को खास बातचीत में बताया कि पहाड़ों में स्कूल पहुंचना अपने आप में एक बड़ा संघर्ष है. बीमारी से ग्रस्त होकर स्कूल पहुंचने में जो पीड़ा उन्होंने महसूस की उस दर्द को वह बयां तक नहीं कर सकतीं. संजना बताती है कि जब डॉक्टर ने बताया कि यह एक लाइलाज बीमारी है तो एक बार तो उनका हौसला पूरी तरह से टूट गया लेकिन उनकी मां ने कभी भी उन्हें टूटने नहीं दिया जिसके बाद उन्होंने समाज के लिए कुछ करने और इस बीमारी से ग्रस्त लोगों के लिए मदद के लिए मन में ठान ली.
खोला मस्कुलर डिस्ट्रॉफी का अस्पताल
उनका अभियान आगे बढ़ा और लोग उनसे जुड़ने लगे. इसी का नतीजा है कि संजना गोयल व उनकी टीम के प्रयास से सोलन शहर के साथ जटोली में एक मस्कुलर डिस्ट्राफी अस्पताल की स्थापना की गई. वर्ष 2017 में करोड़ों की लागत से जटोली में अस्पताल का निर्माण किया गया. देश भर से सीएसआर फंड एकत्रित करके इस अस्पताल में मरीजों के लिए प्रत्येक सुविधा को जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. यहां पर संजना गोयल व उनकी टीम फिजियोथैरेपी व हाइड्रोथैरेपी के माध्यम से मरीजों को इस बीमारी से बचा रही है. संजना कहती हैं कि यदि समय रहते फिजियाथैरेपी व हाइड्रोथैरेपी शुरू कर दी जाए तो इस बीमारी को शरीर में बढऩे से रोका जा सकता है.

'भारत से प्यार है, लेकिन अमेरिका ने मेरी जिंदगी बदल दी'... अमेरिका में रहने वाले युवक की पोस्ट वायरल
वेणु अमेरिका में रहते हैं और एक इंवेस्टर हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका आने के बाद उनकी सोच और जिंदगी बदल गई. यहां मेहनत, अनुशासन और धैर्य की बहुत कद्र होती है. जो ईमानदारी से मेहनत करता है और जोखिम लेने को तैयार है, वह आगे बढ़ सकता है.

चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 19 जनवरी 2026 को चांदी तीन लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. 2004 में चांदी की कीमत मात्र दस हजार रुपये प्रति किलो थी, जो अब तीन सौ गुना बढ़ चुकी है. अगर ये रफ्तार जारी रही तो 2030 तक चांदी बारह लाख रुपये प्रति किलो, 2040 तक एक करोड़ और 2050 तक तीन से पाँच करोड़ रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है.

Aaj 20 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 20 जनवरी 2026, दिन- मंगलवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, द्वितीया तिथि , श्रवण नक्षत्र दोपहर 13.06 बजे तक फिर धनिष्ठा नक्षत्र, चंद्रमा- मकर में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.11 बजे से दोपहर 12.53 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 15.11 बजे से दोपहर 16.31 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

प्रयागराज के माघ मेले में मौनी अमावस्या के अवसर पर आश्चर्यजनक और अविश्वसनीय दृश्य दिखे. इस बार 4 करोड़ 52 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में अमृत स्नान किया, जो कई देशों की आबादी से भी अधिक है. अमृत स्नान को राजसी स्नान के नाम से जाना जाता है, जहां 13 अखाड़ों के नागा साधु हाथी, घोड़े और रथ पर सवार होकर भव्यता के साथ संगम में स्नान करते हैं.

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.








