
वोट डालते हुए वीडियो बनाया, फिर कर दिया वायरल… दो मतदाताओं के खिलाफ FIR दर्ज
AajTak
ग्वालियर में लोकसभा चुनाव के दौरान ऐसे ही दो मामले सामने आए हैं. यहां दो मतदाताओं ने अपना-अपना वोट डालने के बाद न केवल मोबाइल में इसका वीडियो बनाया, बल्कि इसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया. मामला संज्ञान में आने पर दोनों ही मतदाताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
मतदान करना मतदाता का अधिकार है. मगर, इसकी गोपनीयता बनाए रखना बेहद आवश्यक है. कुछ लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं और गोपनीयता को भंग कर देते हैं. ग्वालियर में लोकसभा चुनाव के दौरान ऐसे ही दो मामले सामने आए हैं. यहां दो मतदाताओं ने अपना-अपना वोट डालने के बाद न केवल मोबाइल में इसका वीडियो बनाया, बल्कि इसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया.
मामला संज्ञान में आने पर दोनों ही मतदाताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पहला मतदाता गिर्राज सिंह उर्फ रिंकू परमार ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 82 शासकीय प्राथमिक विद्यालय भवन डीआरपी लाइन में मतदान करने पहुंचा था. उसने वोट डालने के साथ मोबाइल में वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
यह भी पढ़ें- मुस्लिम मतदाताओं को वोट देने से रोकने का आरोप, विपक्ष ने कहा- चुनाव आयोग ले संज्ञान
इसी तरह की दूसरी घटना ग्वालियर लोकसभा की पोहरी विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 126 बेहटा पर देखने को मिली. होकम वर्मा ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते समय मोबाइल पर वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
एक कांग्रेस, तो दूसरा भाजपा का समर्थक
खास बात यह है कि एक मतदाता भाजपा प्रत्याशी का समर्थक है, तो दूसरा मतदाता कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थक है. यह दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस प्रशासन ने एक्शन लिया है. इस मामले में मतदान की गोपनीयता को भंग करने वाले दोनों ही मतदाताओं के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

बिहार में SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के दौरान अमेरिका के न्यायिक प्रोसेस और डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयानों का जिक्र किया. याचिकार्ताओं ने ट्रंप के कई बयानों का जिक्र किया, जिस पर आयोग के वकील ने आपत्ति ज़ाहिर की. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने नागरिकता को लेकर कई अहम सवाल पूछे. अब इस मामले में सुनवाई अगले सप्ताह होनी है.

जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके में सेना का एक वाहन खानी टॉप के पास सड़क से फिसलने के कारण लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 10 जवानों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए. इस घटना के बाद सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें उधमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए दिल्ली पुलिस ने एडवांस्ड AI तकनीक से लैस चश्मा पेश किया है. इस चश्मे का इस्तेमाल परेड के दौरान कई पुलिसकर्मी करेंगे जिससे सुरक्षा बढ़ेगी और किसी भी खतरे का तुरंत पता चल जाएगा. यह तकनीक सुरक्षा बलों को असामान्य परिस्थिति का जल्द से जल्द अहसास कराएगी जिससे तेज और प्रभावी कार्रवाई हो सकेगी.

लखनऊ की पुरानी जेल रोड पर कश्मीरी मेवा विक्रेता परेशान हैं. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें कुछ लोग विक्रेताओं पर जबरन देशभक्ति का नारा लगाने का दबाव डालते हुए उन्हें वहां से हटाने की धमकी देते देखे जा सकते हैं. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चिंता का विषय बनी हुई है और कश्मीरी विक्रेताओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग उठ रही है. देखें रिपोर्ट.

आंध्र प्रदेश सरकार 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने की संभावना पर विचार कर रही है. मंत्री नारा लोकेश ने बताया कि सरकार ऑस्ट्रेलिया के कानून का अध्ययन कर रही है, क्योंकि कम उम्र के बच्चे सोशल मीडिया कंटेंट को सही ढंग से समझने में सक्षम नहीं होते और इससे उनकी मानसिक सेहत व सुरक्षा को खतरा हो सकता है.

जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना का एक वाहन खानी टॉप के पास सड़क से फिसलकर लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 10 जवानों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया, स्थानीय लोगों की मदद से घायल जवानों को निकाला गया और उन्हें उधमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री सेहत योजना 'मुख्यमंत्री सेहत योजना का शुभारंभ किया है. इस योजना के तहत 65 लाख परिवारों के लगभग 3 करोड़ निवासियों को प्रति वर्ष 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा. योजना में 2,350 से अधिक बीमारियों का इलाज कवर है.






