
वॉशिंगटन में ट्रंप के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन, सड़कों पर गूंजे 'इम्पीच, कन्विक्ट और रिमूव' के नारे
AajTak
अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में शनिवार को बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने खुले तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पद से हटाने की मांग उठाई. 'Remove the Regime' नाम की इस रैली में सैकड़ों लोग जुटे और सड़कों पर 'इम्पीच, कन्विक्ट और रिमूव' के नारे गूंजते रहे.
अमेरिका के वॉशिंगटन में शनिवार को सैकड़ों प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए और 'Remove the Regime' नाम की बड़ी रैली में शामिल होकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इम्पीचमेंट, कन्विक्शन और रिमूवल की खुलकर मांग की. यह आयोजन जमीनी स्तर के समूह रिमूवल कोएलिशन द्वारा आयोजित किया गया था.
रैली में कई बड़े नाम मौजूद रहे. इनमें टेक्सास के सांसद अल ग्रीन और पूर्व पुलिस अधिकारी माइकल फैनन जैसे वक्ता शामिल थे. इसके अलावा मशहूर बैंड Dropkick Murphys और आर्टिस्ट Earth to Eve ने भी लाइव परफॉर्मेंस दी, जिससे माहौल और जोशपूर्ण हो गया. कार्यक्रम के बाद प्रदर्शनकारियों ने वॉशिंगटन के प्रतीक स्थल नेशनल मॉल के किनारे मार्च भी किया.
रैली में मौजूद पूर्व मेट्रो पुलिस अधिकारी माइकल फैनन ने कहा, अमेरिका की बहुमत आबादी अब और अनदेखा किए जाने को तैयार नहीं है. हम इस प्रशासन से तंग आ चुके हैं.
उधर, अमेरिकी प्रतिनिधि अल ग्रीन ने रैली में घोषणा की कि क्रिसमस से पहले ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के लेख (articles of impeachment) दायर किए जाएंगे. उन्होंने कहा, हालात बेहतर नहीं हो रहे. चीजें और खराब हो रही हैं. हमें दोषसिद्ध करना होगा, हमें इम्पीच करना होगा, हमें उन्हें हटाना होगा… ताकि किसी भी भविष्य के अधिनायकवादी नेता को यह संदेश जाए कि वो सरकार पर कब्जा करने की सोच भी न सके.
यह रैली ट्रंप प्रशासन के खिलाफ बढ़ती असंतोष की एक और प्रमुख अभिव्यक्ति मानी जा रही है, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने साफ कर दिया कि वे अब बदलाव चाहते हैं और प्रशासन की दिशा से नाराज़ हैं.
‘इम्पीच, कन्विक्ट और रिमूव’ क्या है?

यूक्रेन युद्ध के बीच पुतिन का आजतक से ये खास इंटरव्यू इसलिए अहम हो जाता है क्योंकि इसमें पहली बार रूस ने ट्रंप की शांति कोशिशों को इतनी मजबूती से स्वीकारा है. पुतिन ने संकेत दिया कि मानवीय नुकसान, राजनीतिक दबाव और आर्थिक हित, ये तीनों वजहें अमेरिका को हल तलाशने पर मजबूर कर रही हैं. हालांकि बड़ी प्रगति पर अभी भी पर्दा है, लेकिन वार्ताओं ने एक संभावित नई शुरुआत की उम्मीद जरूर जगाई है.

अब लगभग चार घंटे बाकी हैं जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर पहुंचेंगे. उनका विमान शाम 6 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट पर आएगा. करीब चार साल बाद पुतिन भारत आ रहे हैं, जो 2021 में भारत आने के बाद पहली बार है. इस बीच पुतिन के भारत दौरे से पहले MEA ने दोनों देशों के संबंध का वीडियो जारी किया है.

रूस के राष्ट्रपति पुतिन के गुरुवार को भारत दौरे को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. इस बीच आजतक ने रूस में ही राष्ट्रपति पुतिन का एक्स्क्लूसिव इंटरव्यू लिया. इस दौरान उनसे अगस्त-सितंबर में चीन के तियानजिन में हुए 25वें शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के दौरान उस वायरल तस्वीर के बारे में पूछा गया, जिसमें उन्होंने वे प्रधानमंत्री मोदी के साथ कार में जाते हुए नजर आए थे. क्या था वो पूरा वाकया, जानने के लिए देखें वीडियो.

बांग्लादेश की आर्मी से रिटायर होने के बाद ब्रिगेडियर जनरल अब्दुल्लाहिल अमान आजमी का मुख्य काम भारत विरोध बन गया है. इस जनरल का मानना है कि भारत बांग्लादेश में अस्थिरता को बढ़ावा देता है. पाकिस्तान की 'ब्लीड इंडिया विद थाउजैंड कट्स' जैसी दूषित नीति से प्रभावित ये जनरल कहता है कि बांग्लादेश में तब तक शांति नहीं आ सकती, जबतक भारत के टुकड़े-टुकड़े न हो जाए.









