वैक्सीन: दिल्ली के अलावा ओडिशा-जम्मू कश्मीर में भी 1 मई से नया चरण शुरू होने के आसार नहीं
AajTak
देश में एक मई से वैक्सीनेशन का नया चरण शुरू हो रहा है, लेकिन दिल्ली में इस चरण को लेकर संकट बरकरार है. गुरुवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बयान दिया है कि अभी दिल्ली में वैक्सीन नहीं है.
देश में एक मई से वैक्सीनेशन का नया चरण शुरू हो रहा है, लेकिन दिल्ली में इस चरण को लेकर संकट बरकरार है. गुरुवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बयान दिया है कि अभी दिल्ली में वैक्सीन नहीं है. दिल्ली सरकार ने वैक्सीन की कमी की समस्या बताई है, साथ ही अब ओडिशा, जम्मू-कश्मीर सरकार ने भी 1 मई से नया चरण शुरू होने में असमर्थता जताई है. दरअसल, सत्येंद्र जैन से सवाल हुआ था कि क्या दिल्ली में 1 मई से 18 से अधिक उम्र वाले लोगों को टीका लगेगा. जिसपर मंत्री ने कहा कि अभी दिल्ली में वैक्सीन नहीं है, हमने कंपनियों से वैक्सीन उपलब्ध कराने की अपील की है. जब हमें वैक्सीन मिलेगी, तब आपको बता दिया जाएगा. आपको बता दें कि दिल्ली से पहले महाराष्ट्र, राजस्थान इनकार कर चुके हैं कि उनके पास वैक्सीन नहीं है, ऐसे में 1 मई से वैक्सीनेशन के नए चरण की शुरुआत नहीं हो पाएगी. राजस्थान ने तो अपने यहां 15 मई से नए चरण की शुरुआत करने की बात कही है. #Delhi में कोरोना की स्थिति पर देखिये क्या बोले @SatyendarJain#ATVideo pic.twitter.com/mHxRtaWqNiMore Related News
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.