
वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान बिना कपड़ों के नजर आए कनाडा के एक सांसद, फिर मांगी माफी
Zee News
पोंटिएक के क्यूबेक जिले का 2015 से प्रतिनिधित्व कर रहे विलियम अमोस बुधवार को अपने साथी सांसदों की स्क्रीन पर पूरी तरह नग्न अवस्था में दिखे.
ओटावा (कनाडा): कनाडा की संसद के एक सदस्य वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान बिना कपड़ों के नजर आए. हाउस ऑफ कॉमन्स की डिजिटल माध्यम से चल रही बैठक के दौरान कनाडा के सांसद की ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं. पोंटिएक के क्यूबेक जिले का 2015 से प्रतिनिधित्व कर रहे विलियम अमोस बुधवार को अपने साथी सांसदों की स्क्रीन पर पूरी तरह नग्न अवस्था में दिखे.More Related News
