
विराट कोहली ने अपनी रिटायरमेंट पोस्ट में 269 का किया जिक्र, जानें ये नंबर क्यों है खास
AajTak
टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक भावुक संदेश के साथ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. इस फैसले के बाद उनके 14 साल के शानदार रेड-बॉल करियर का अंत हो गया.
टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक भावुक संदेश के साथ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. इस फैसले के बाद उनके 14 साल के शानदार रेड-बॉल करियर का अंत हो गया. पूर्व भारतीय कप्तान हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले तीसरे बड़े भारतीय खिलाड़ी बने, उनसे पहले रविचंद्रन अश्विन और रोहित शर्मा ने भी इसी प्रारूप से संन्यास लिया था.
वर्तमान युग के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाने वाले कोहली ने 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक शामिल हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'मैं अपने टेस्ट करियर को हमेशा मुस्कान के साथ याद करुंगा. #269, साइनिंग ऑफ.' कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं, जिनकी कप्तानी में भारत ने 68 में से 40 टेस्ट मैच जीते.
कैप नंबर 269 का महत्व
वर्ष 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका में अपने टेस्ट डेब्यू के दौरान कोहली को जो टेस्ट कैप दी गई थी, उसका नंबर 269 था. उस दिन भारत की ओर से कोहली के अलावा दो और खिलाड़ियों प्रवीण कुमार और अभिनव मुकुंद ने भी टेस्ट पदार्पण किया था.
क्रिकेट में कैप नंबर उस क्रम को दर्शाता है जिसमें खिलाड़ी अपने देश के लिए डेब्यू करता है. इस तरह कोहली भारत के 269वें टेस्ट खिलाड़ी बने.
ऐसा रहा कोहली का टेस्ट करियर

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.












