
विपक्षी दलों की मीटिंग में बढ़ी तल्खी, क्या शिमला बैठक से पहले एक हो पाएंगे आप-कांग्रेस ?
AajTak
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच आपसी दूरियां बढ़ती ही जा रही हैं. दोनों ही दलों के नेताओं के द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ लगातार बयानबाजी जारी है. पटना में विपक्षी दलों की बैठक में ये दोनों पार्टी एकजुटता के लिए शामिल हुई थीं, लेकिन वहां से लौटकर इनकी आपसी तल्खी और बढ़ गई है. इस तल्खी के पीछे की वजह केंद्र की ओर से लाया गया अध्यादेश है.
विपक्ष की मेगा बैठक में मौजूदगी के बावजूद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक हो पाएंगे, ऐसा लग नहीं रहा है. दोनों दलों के बीच केंद्र के लाए गए अध्यादेश के कारण गतिरोध जारी है. अरविंद केजरीवाल की मांग ने मांग की थी कि कांग्रेस को बैठक में अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए, लेकिन कांग्रेस का नजरिया स्पष्ट न होने के चलते 'आप' ने कांग्रेस के व्यवहार को 'संदिग्ध' बताया और संवाददाता सम्मेलन का बहिष्कार कर दिया. इसके बाद दोनों दलों में तल्खी और बढ़ती दिख रही है.
एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी जारी दोनों ही दलों के नेताओं के द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ लगातार बयानबाजी जारी है और इसकी वजह से दोनों के बीच अविश्वास भी गहराता जा रहा है. पटना में विपक्ष की बैठक में AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ और कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित और अजय माकन का विशेष तौर पर जिक्र हुआ था. बैठक में मौजूद एक सूत्र ने इंडिया टुडे को बताया कि जब खड़गे ने आप की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ द्वारा राहुल गांधी पर किए गए अकारण हमले को उठाया, तो संजय सिंह ने संदीप दीक्षित के आप सीएम के खिलाफ एनआईए से जांच की मांग और माकन द्वारा लगातार किए जा रहे हमले का जिक्र करते हुए जवाब दिया. फिर खड़गे ने पूछा कि संसद में कांग्रेस ने आप का कब साथ नहीं दिया, संजय सिंह ने पूछा कि विरोध प्रदर्शन के दौरान आप कब हमारे साथ नहीं आई?
ममता बनर्जी ने किया हस्तक्षेप इस पर ममता बनर्जी ने हस्तक्षेप किया और दोनों को सुझाव दिया गया कि वे अतीत में न जाएं बल्कि आगे देखें. दोस्ताना भाव दिखाते हुए उन्होंने बैठक से इतर लालू प्रसाद यादव को साथ लेकर 'चाय और बिस्किट' पर मुद्दे सुलझाने की पेशकश भी की. पिछले हफ्ते प्रेस कॉन्फ्रेंस से आप के वॉकआउट के बाद बातचीत में रुकावट आ गई है और अब अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल के वॉकआउट का मकसद बताया है.
अजय माकन ने की केजरीवाल की आलोचना माकन ने दिल्ली सीएम की आलोचना करते हुए कहा, 'वह जेल जाने से डरते हैं, वह चाहते हैं कि उनके सहयोगियों को रिहा कर दिया जाए, एजेंसियां उन पर शिकंजा कस रही हैं, इसलिए वह सिर्फ विपक्ष की निंदा करने के लिए इस तरह की दबाव वाली रणनीति अपना रहे हैं.' कांग्रेस की पंजाब और दिल्ली इकाइयां आप के साथ किसी भी गठबंधन के खिलाफ हैं. दिल्ली गठबंधन तब तक काफी व्यावहारिक था जब तक कि अध्यादेश पर दिल्ली में तीखी बहस के कारण हालात बदतर नहीं हो गए. वहीं, बता दें कि शिमला बैठक 13 और 14 जुलाई को होनी है और वहीं, केजरीवाल चाहते हैं कि कांग्रेस उनकी उपस्थिति की पूरी गारंटी दे, जब तक कि यथास्थिति में कोई बदलाव नहीं होता, उनकी मौजूदगी पर अभी प्रश्नचिह्न है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.

नवंबर में गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा, जबकि दिल्ली चौथे स्थान पर रही. उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई शहरों ने भी उच्च PM2.5 स्तर दर्ज किए. पराली जलाने का प्रभाव कम होने के बावजूद प्रदूषण अधिक रहा. शिलांग सबसे स्वच्छ शहर रहा. रिपोर्ट ने वर्षभर के प्रदूषण के मुख्य स्रोत परिवहन, उद्योग और ऊर्जा संयंत्र बताए हैं.

लोकसभा में शुक्रवार को कई प्राइवेट मेंबर बिल पेश किए गए, जिनमें सुप्रिया सुले का राइट टू डिस्कनेक्ट बिल, 2025 शामिल है, जो कर्मचारियों को ऑफिस समय के बाद काम से जुड़े कॉल और ईमेल से मुक्त रहने का अधिकार देने का प्रस्ताव करता है. कांग्रेस सांसद कडियम काव्या का मेनस्ट्रुअल बेनिफिट्स बिल, 2024 और लोजपा सांसद शंभवी चौधरी का बिल महिलाओं और छात्राओं के लिए पेड पीरियड लीव सुनिश्चित करने पर केंद्रित है.

दिल्ली के टिकरी कलां में एक किराना दुकान में आग लगने से पति-पत्नी की दम घुटने से मौत हो गई. दुकान के अंदर धुआं भरने के बीच करंट लगने के कारण शटर नहीं खुल पाया और दोनों बाहर नहीं निकल सके. पुलिस ने बताया कि आग शॉप काउंटर में शॉर्ट सर्किट से लगी, जिससे प्लास्टिक सामग्री ने आग पकड़ ली और धुआं तेजी से फैल गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इंडिगो संचालन संकट के कारण कई उड़ानें रद्द होने और क्षमता घटने से अचानक बढ़े किरायों पर रोक लगाने के लिए सरकार ने घरेलू उड़ानों पर अधिकतम किराया सीमा लागू कर दी है, जिसके तहत 500 किमी तक 7,500 रुपये, 500–1000 किमी के लिए 12,000 रुपये, 1000–1500 किमी के लिए 15,000 रुपये और 1500 किमी से अधिक दूरी के लिए 18,000 रुपये से ज्यादा किराया नहीं लिया जा सकेगा.






