
विपक्षी गठबंधन ने UPA का नाम बदलकर 'INDIA' क्यों रखा? अमित शाह ने संसद में बताई वजह
AajTak
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधा. गृहमंत्री ने घोटालों की फेहरिस्त गिनाई. उन्होंने कहा कि ये सभी घोटाले UPA की सरकार में हुए. इसलिए विपक्ष ने अपने गठबंधन का नाम बदलकर 'INDIA' रख लिया. क्योंकि वह इतने घोटालों के साथ जनता के बीच कैसे जाते. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि हमने ऐसा कोई काम नहीं किया, जिससे हमें अपने गठबंधन NDA का नाम बदलना पड़े
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम UPA से बदलकर I.N.D.I.A.रख दिया है. गृहमंत्री ने बताया कि विपक्ष ने अपने गठबंधन का नाम क्यों बदला है. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के नाम 12 लाख करोड़ के घोटाले हैं, तो वह जनता के बीच कैसे जाते. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जब कंपनी दिवालिया हो जाती है, या जिसकी साख खराब हो जाती है, तो वह अपना नाम बदल लेती है. इन्होंने भी नाम बदल लिया है.
अमित शाह ने संसद में कहा कि यूपीए ने बोफोर्स घोटाला, 2जी स्पेक्ट्रम, सत्यम घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला, कोयला घोटाला, टाटा ट्रक घोटाला, आदर्श घोटाला, वोट के बदले नोट घोटाला, नेशनल हेराल्ड घोटाला, डीएलएफ घोटाला, चारा घोटाला, खाद्य सुरक्षा बिल घोटला, गाजियाबाद प्रोविडेंट फंड घोटाला, हर्षद मेहता शेयर मार्केट घोटाला, हअन अली हवाला घोटाला, आईपीएल घोटाला, एलआईसी हाउसिंग घोटाला, मधुकोड़ा घोटाला किया.
गृहमंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास नाम बदलने के अलावा कोई भी रास्ता नहीं था. उन्होंने कहा कि हमें नाम बदलने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि पिछले 9 सालों में और अटलजी की सरकार के दौरान हमने ऐसा कोई काम नहीं किया, जिससे सिर झुकाना पड़े. हम लोग सीना तानकर मैदान में जाएंगे. NDA ने स्थिरता दी है. कांग्रेस ने 30 साल तक किसी भी सरकार को ठीक से चलने नहीं दिया. इनकी फितरत ही अस्थितरता है. बीजेपी ने देश को स्थिर शासन दिया है.
'मणिपुर समस्या पर एकसाथ बैठकर समाधान निकालें'
अमित शाह ने कहा कि मैं विपक्ष से सहमत हूं कि मणिपुर में हिंसा का चक्र चल रहा है, कोई भी ऐसी घटनाओं का समर्थन नहीं कर सकता. जो कुछ भी हुआ वह शर्मनाक है, लेकिन उन घटनाओं का राजनीतिकरण करना और भी शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि मैं इस सदन के माध्यम से दोनों समुदायों से हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है. सरकार के साथ बैठकर समस्या का समाधान निकालें. अफवाहें केवल अविश्वास का माहौल पैदा करती हैं.
गृहमंत्री ने मणिपुर में सीएम न बदलने की वजह भी बताई

आज जब वक्त इतना कीमती हो गया है कि लोग हरेक चीज की दस मिनट में डिलीवरी चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ विडंबना ये है कि भारत का एक शहर ऐसा है जहां इंसान को कहीं जाने के लिए सड़कों पर ट्रैफिक में फंसना पड़ता है. यहां हर साल औसतन 168 घंटे लोग ट्रैफिक में फंसे रहते हैं. यानी पूरे एक हफ्ते का समय सिर्फ ट्रैफिक में चला जाता है.

जिस शहर की फायरब्रिगेड के पास छोटे से तालाब के पानी से एक शख्स को निकालने के लिए टूल नहीं है, वह किसी बड़े हादसे से कैसे निबटेगा. युवराज मेहता की मौत ने नोएडा की आपदा राहत तैयारियां की कलई खोल दी है. सवाल यह है कि जब नोएडा जैसे यूपी के सबसे समृद्ध शहर में ये हालात हैं तो बाकी शहर-कस्बों की स्थिति कितनी खतरनाक होगी.

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के कारण कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी इंप्रवूमेंट (CAQM) ने GRAP-3 पाबंदियां हटा दी हैं. AQI में सुधार के चलते अब कंस्ट्रक्शन और आवाजाही पर लगी पाबंदियों में राहत मिली है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में AQI 'एवरेज' से 'खराब' श्रेणी में रह सकता है, जिसके कारण GRAP-3 के तहत गंभीर पाबंदियां लागू नहीं की जाएंगी.

AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने स्पष्ट किया है कि मुसलमानों ने अब फैसला कर लिया है कि वे अब किसी भी ऐसे व्यक्ति को समर्थन नहीं देंगे जो केवल जातीय विभाजन करता है, बल्कि वे उस नेता के साथ जाएंगे जो विकास की बात करता है. उनका यह बयान समाज में सकारात्मक बदलाव और विकास को प्राथमिकता देने की दिशा में है. मुसलमान अब ऐसे नेताओं के साथ खड़े होंगे जो उनकी बेहतरी और समाज के समग्र विकास के लिए काम करें.









