
विजिलेंस का बड़ा एक्शन... डिप्टी कमिश्नर के 9 ठिकानों पर छापा, 2000 के नोटों की गड्डियां, जेवरात और संपत्ति के दस्तावेज जब्त!
AajTak
ओडिशा में विजिलेंस विभाग ने राज्य परिवहन प्राधिकरण (STA) कटक के डिप्टी कमिश्नर के कई ठिकानों पर छापा मारा. इस दौरान 2000 के नोटों की गड्डियां, सोने-चांदी के गहने और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए हैं. टीम ने भुवनेश्वर, कटक, पुरी, खोरधा और नयागढ़ समेत कुल 9 ठिकानों पर छानबीन की. अधिकारियों को शक है कि महांती ने पद का दुरुपयोग कर बेनामी संपत्ति अर्जित की है.
ओडिशा (Odisha) में राज्य परिवहन प्राधिकरण (STA) के डिप्टी कमिश्नर प्रदीप कुमार महांती के खिलाफ विजिलेंस (Vigilance) विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विजिलेंस टीम ने आज गुरुवार को उनके कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. उन पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप है. इस छापेमारी में नोटों की गड्डियां, 2000 के बंद हो चुके नोट, लाखों के गहने और कई प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए हैं.
भुवनेश्वर में विशेष जज विजिलेंस की ओर से जारी सर्च वारंट के आधार पर विजिलेंस विभाग ने भुवनेश्वर, खोरधा, पुरी, नयागढ़ और कटक में कुल 9 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया. इस अभियान में 2 एडिशनल एसपी, 13 डीएसपी, 12 इंस्पेक्टर और 25 एएसआई समेत कई अधिकारी शामिल रहे.
किन-किन जगहों पर हुई छापेमारी?
यह भी पढ़ें: बेडरूम में नोटों का अंबार, 50 करोड़ कैश जब्त... आगरा में IT रेड में जूता कारोबारियों के पास मिली अकूत दौलत
छापेमारी के दौरान विजिलेंस अधिकारियों को बड़ी मात्रा में नकदी, आभूषण, संपत्ति के कागजात और कई आर्थिक दस्तावेज मिले हैं. अधिकारियों के मुताबिक, इन दस्तावेजों की जांच की जा रही है. अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो डिप्टी कमिश्नर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. विजिलेंस विभाग उनके बैंक खातों, लेन-देन और अघोषित संपत्तियों की भी जांच कर रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.










