
विजय हजारे ट्रॉफी: बैटिंग नहीं बवाल! तमिलनाडु ने 50 ओवर में बनाए 506 रन, बल्लेबाज ने खेली 277 रनों की पारी
AajTak
तमिलनाडु ने विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 506 रनों का स्कोर खड़ाकर रिकॉर्ड बना दिया. लिस्ट-ए क्रिकेट में यह किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है, 26 साल के एन. जगदीशन ने यहां 277 रनों की पारी खेली.
विजय हजारे ट्रॉफी में सोमवार का दिन आतिशबाजी के नाम रहा. तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश के मुकाबले में तमिलनाडु ने बल्लेबाजी का ऐसा नज़ारा पेश किया कि सारे रिकॉर्ड्स टूट गए. तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 506 रनों का स्कोर बना डाला जो लिस्ट-ए क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
जगदीशन ने कर दी रिकॉर्ड्स की बरसात
50 ओवर की अपनी पारी में तमिलनाडु ने सिर्फ 2 विकेट खोकर यह स्कोर बनाया. इस मैच में तमिलनाडु के नारायण जगदीशन ने रिकॉर्डतोड़ 277 रनों की पारी खेली, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा लिस्ट-ए में खेली गई सबसे बड़ी पारी है. नारायण जगदीशन ने अपनी पारी में 141 बॉल खेलीं, इनमें 25 चौके और 15 छक्के शामिल रहे. करीब 200 के स्ट्राइक रेट से 277 रनों की पारी वर्ल्ड रिकॉर्ड साबित हुई.
एन. नारायण की पिछली पांच पारियां • बनाम आंध्र प्रदेश- 114*, 13 नवंबर • बनाम छत्तीसगढ़- 107, 15 नवंबर • बनाम गोवा- 168, 17 नवंबर • बनाम हरियाणा- 128, 19 नवंबर • बनाम अरुणाचल प्रदेश- 277, 21 नवंबर
क्लिक करें: 26 साल के बल्लेबाज नारायण जगदीशन का धमाल, 9 दिन में जड़े 5 शतक, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी • एन. जगदीशन- 277 बनाम अरुणाचल प्रदेश, 21 Nov 2022 • एडी. ब्राउन- 268 बनाम ग्लैमोर्गन, 19 Jun 2002 • रोहित शर्मा- 264 बनाम श्रीलंका, 13 Nov 2014 (वनडे)

Cricket New Rule 2026: Big Bash League (BBL) 2026-27 सीजन से ‘Designated Hitter Fielder’ नियम लागू करेगी, जिसके तहत एक खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाजी और दूसरा सिर्फ फील्डिंग करेगा. इससे सीनियर और बड़े नामों वाले खिलाड़ियों को चोट से बचाने और लीग में लंबे समय तक बनाए रखने में मदद मिलेगी. रिकी पोंटिंग और ग्लेन मैक्सवेल ने इस फैसले का समर्थन किया है.












