
वह गैंगस्टर, जिससे कभी कांपता था पूरा अमेरिका! जानें 'स्कारफेस' अल कपोन की कहानी
AajTak
18 अक्टूबर, साल 1931 में अल कॅपोन को 11 साल की सजा सुनाई गई थी. अल कपोन दुनिया के सबसे खतरनाक गैंगस्टर्स में से एक माना जाता था. कपोन शराब के अवैध धंधे, प्रॉस्टीट्यूशन, हत्याओं जैसे कई गंभीर अपराधों में शामिल था. यहां पढ़िए कैसे अपराध की दुनिया का बेताज बादशाह बन गया था कॅपोन.
अगर इतिहास में जाकर अमेरिका के कुख्यात क्रिमिनल्स की बात करें तो अल कपोन (Al Capone) की बात जरूर होगी. अल कपोन की गिनती इतिहास के सबसे बड़े माफिया में होती है. 18 अक्टूबर साल 1931 में अल कपोन को 11 साल की सजा सुनाई गई थी. अमेरिका के इस कुख्यात क्रिमिनल का जन्म आज ही के दिन साल 1899 में हुआ था. कॅपोन का जन्म न्यूयॉर्क में एक इतालवी अप्रवासियों के परिवार में हुआ था.
शराब की अवैध तस्करी से क्राइम की दुनिया में रखा कदम साल 1920 से 1933 के बीच संयुक्त राष्ट्र में शराब के किसी भी प्रोडक्ट के उत्पादन, आयात और बिक्री पर पूरी तरह बैन था. इसी मौके का फायदा उठाते हुए अल कपोन ने क्राइम की दुनिया में अपनी एक पहचान बना ली. यह वही समय था जब कपोन के 'शिकागो आउटफिट' सहित कई गिरोह देश में अवैध रूप से शराब की तस्करी करने और अमेरिका भर में शराब बेचने वाले अवैध प्रतिष्ठानों की स्थापना करने की प्रक्रिया में शामिल हुए.
शराब की तस्करी से की भारी कमाई शराब की तस्करी और अवैध तरीके से इसे बेचने से कपोन ने 1 साल में करीब $ 100,000,000 (2018 में $ 1,400,000,000) तक की कमाई की. इसकी वजह से कपोन क्राइम की दुनिया में एक के बाद एक आगे बढ़ता गया.
...जब स्कूल टीचर पर किया हमला 14 साल की उम्र में कपोन ने अपने स्कूल टीचर पर हमला किया जिसके बाद इस कुख्यात क्रिमिनल की पढ़ाई-लिखाई बंद हो गई. इस घटना के बाद से कपोन शिकागो के एक खूंखार स्ट्रीट गैंग लीडर जॉनी टोरिओ के गैंग में शामिल हो गया. गैंग में शामिल होने के बाद कपोन ने धीरे-धीरे जॉनी टोरिओ का विश्वास जीता और गैंग में अपनी एक अलग जगह बना ली.
कैसे पड़ा स्कारफेस नाम? कपोन 16 साल की उम्र में फाइव पॉइंट्स गिरोह का सदस्य बन गया और फ्रैंकी येल (टोरियो का सहयोगी) के ब्रॉथल-सैलून, हार्वर्ड इन में बारटेंडर का काम किया. 21 साल का होने से पहले कपोन कई तरह की हिंसक घटनाओं में शामिल हो चुका था. देखते-देखते कपोन शराब, मारपीट, ब्रॉथल समेत कई अवैध कामों में लिप्त हो गया था.
कपोन को कई लोग स्कारफेस के नाम से भी बुलाते थे. कपोन का स्कारफेस नाम पड़ने के पीछे भी एक हिंसक घटना जुड़ी हुई है. दरअसल, एक दिन हार्वर्ड इन में कॅपोन की किसी दूसरे बदमाश फ्रैंक गैलुशियों से कहासुनी हुई थी. जिसके बाद गैलुशियो ने कॅपोन के बाएं गाल पर चाकू से हमला कर दिया था. इस हमले से कपोन के चेहरे पर एक निशान (स्कार) पड़ गया था. इसी घटना के बाद से कपोन स्कारफेस के नाम से फेमस हो गया.

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









