
वर्कलोड नाम की कोई चीज नहीं, सेना के जवानों से सीखें... सिराज ने सब झोंक दिया, गावस्कर ने बुमराह पर साधा निशाना?
AajTak
मोहम्मद सिराज की दमदार गेंदबाजी से पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर खासा प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि सिराज ने ये साबित कर दिया कि वर्कलोड जैसी कोई चीज नहीं होती. पांचों टेस्ट खेलकर उन्होंने देश के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया. गावस्कर ने बिना नाम लिए जसप्रीत बुमराह पर भी तंज कसा और कहा कि बार-बार वर्कलोड के नाम पर खिलाड़ियों को नहीं बैठाना चाहिए.
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि सिराज ने यह साबित कर दिया है कि 'वर्कलोड' नाम की चीज का कोई मतलब नहीं होता. जब आप देश के लिए खेलते हैं, तो आपको दर्द-थकान जैसी चीजों को भूल जाना चाहिए. जैसे हमारे देश के जवान सीमाओं पर करते हैं.
सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचों टेस्ट मैच खेले और कुल 185.3 ओवर गेंदबाजी करते हुए 23 विकेट लिए. वहीं जसप्रीत बुमराह सिर्फ तीन टेस्ट में खेले और आखिरी निर्णायक टेस्ट नहीं खेले, क्योंकि उनका वर्कलोड मैनेज किया जा रहा था. हालांकि गावस्कर ने साफ किया कि उनका इशारा बुमराह पर नहीं है, क्योंकि उनका मामला चोट से जुड़ा हुआ है.यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की जीत के बाद सिराज के छलके आंसू, कोहली को कहा थैंक्स, VIDEO
A lap of love 💙🇮🇳#TeamIndia #ENGvIND #INDvENG pic.twitter.com/yfRZY2HJEc
गावस्कर ने कहा-जब आप भारत के लिए खेलते हैं, तो दर्द-थकान भूल जाओ. क्या सीमा पर तैनात जवान ठंड की शिकायत करते हैं? क्या आपने ऋषभ पंत को नहीं देखा? वो फ्रैक्चर के बाद भी बैटिंग करने उतरे थे. भारत के लिए खेलना गर्व की बात है.
उन्होंने कहा- मोहम्मद सिराज ने दिल से गेंदबाजी की. पांच टेस्ट मैचों में लगातार 7-8 ओवर के स्पेल डाले, क्योंकि कप्तान को जरूरत थी और देश को उम्मीद थी. उन्होंने साबित किया कि 'वर्कलोड' जैसी बातों का कोई मतलब नहीं है. यह भी पढ़ें: Shubman Gill: 35 का एवरेज, कप्तानी दिए जाने पर भी सवाल... तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज में नए नायक बनकर उभरे कैप्टन शुभमन गिल
76 साल के गावस्कर ने जसप्रीत बुमराह का नाम लिए बिना कहा कि ‘वर्कलोड’ की वजह से अगर आप अपने बेस्ट खिलाड़ी को बाहर बैठाते हैं, तो टीम को नुकसान होगा. उन्होंने ये भी कहा- वर्कलोड का कांसेप्ट सिर्फ दिमागी होता है, असल में नहीं. उम्मीद करता हूं कि 'वर्कलोड' शब्द को भारतीय क्रिकेट की डिक्शनरी से हटा दिया जाए.

उत्तर प्रदेश के 20 वर्षीय ऑलराउंडर प्रशांत वीर को आईपीएल 2026 ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा. वह आईपीएल इतिहास के संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने. शानदार घरेलू प्रदर्शन के दम पर मिली इस सफलता के बाद प्रशांत एमएस धोनी से सीखने और CSK के लिए खुद को साबित करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ICC विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार यह खिताब जीता था. फाइनल मुकाबले में Indian टीम ने South Africa को हराकर इतिहास रच दिया था. इस ऐतिहासिक जीत में शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका थी. इस वीडियो में महिलाओं के बीच ड्रेसिंग रूम की बातचीत और जूनियर तथा सीनियर खिलाड़ियों के बीच सवालों के जवाब को विस्तार से बताया गया है. इस खास मौके पर खिलाड़ियों के जज़्बात और टीम की भावना को भी समझाया गया है. महिलाओं के क्रिकेट में हुए इस विकास और सफलता की चर्चा को सरल और समझदार भाषा में प्रस्तुत किया गया है.

IPL 2026 का आयोजन 26 मार्च से 31 मई के बीच होगा. 19वां सीजन पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होने के करीब तीन हफ्ते बाद शुरू होगा, जो 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा. लगातार दूसरे साल IPL की तारीखें पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से टकराएंगी, जिसका आयोजन 26 मार्च से 3 मई के बीच तय है.










