
लॉन्च से पहले Maruti Jimny की कीमत लीक का दावा! जानिए कितने में घर ला सकेंगे SUV
AajTak
Maruti Jimny को लेकर ऑनलाइन एक डॉक्युमेंट लीक हुआ है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि इस एसयूवी को दो ट्रिम में पेश किया जाएगा. कंपनी इस एसयूवी को अपने प्रीमियम NEXA डीलरशिप से बेचेगी और ये Zeta MT और Alpha AT वेरिएंट में उपलब्ध होगी.
मारुति सुजुकी ने बीते ऑटो एक्सपो में अपनी दो नई एसयूवी गाड़ियों Fronx और Jimny से पर्दा उठाया था. इन एसयूवी कारों को पेश करने के साथ ही कंपनी ने इनकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी थी. मारुति ने बीते कल अपनी नई Fronx की कीमतों की घोषणा करते हुए इसे आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया. लेकिन अब कंपनी की अगली पेशकश Maruti Jimny का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. बाजार में Mahindra Thar के प्रतिद्वंदी का तमगा लगाकर उतरने वाली इस एसयूवी के कीमतों के लीक होने का दावा किया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Maruti Jimny की कीमतें लॉन्च से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई हैं. हालांकि इन कीमतों में कितनी सच्चाई है ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन ये लीक रिपोर्ट्स काफी हद तक एसयूवी की कीमतों के बारे में अंदाजा जरूर दे जाते हैं. लीक डॉक्युमेंट को डीलरशिप का इनवॉइस (Invoice) बताया जा रहा है, जिसमें इस एसयूवी की प्राइज डिटेल दी गई है.
क्या हो सकती है कीमत:
जानकारी के अनुसार Maruti Jimny को कंपनी दो ट्रिम में पेश करेगी, जिसमें जेटा और अल्फा शामिल हैं. ये एसयूवी चार वेरिएंट्स में आएगी, और लीक हुए डॉक्युमेंट में दावा किया जा रहा है कि इसकी कीमत Zeta MT वेरिएंट के लिए 9.99 लाख रुपये से शुरू होगी. जबकि टॉप वेरिएंट Alpha AT के लिए ग्राहकों को 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) खर्च करना होगा. बहरहाल, इन दावों में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा बहुत जल्द होगी, कंपनी अगले महीने इस एसयूवी की कीमतों का खुलासा करेगी.
कैसी है Maruti Jimny:
Maruti Suzuki Jimny के फाइव डोर वर्जन (पांच दरवाजों) को पेश किया गया है, ग्लोबल मार्केट में ये एसयूवी पहले से ही थ्री-डोर वर्जन में उपलब्ध थी. पारंपरिक बॉक्सी डिजाइन और मसक्यूलर स्टांस के साथ टेल-गेट पर स्पेयर व्हील के साथ आने वाली इस SUV को लैडर फ्रेम चेचिस पर तैयार किया गया है. इसमें वॉशर (पानी से धुलने वाला) के साथ LED हेडलैंप दिया गया है. वहीं 5-स्लॉट आयकॉनिक वर्टिकल ग्रिल दिए गए हैं, जिसे क्रोम से सजाया गया है.

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












