
लॉकडाउन में किसान ने घर बैठे बनाई इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलती है 300KM
AajTak
कोरोना संकट के दौरान लॉकडाउन में अधिकतर लोग घर में रहते-रहते परेशान हो गए. लेकिन कुछ लोगों ऐसे वक्त को भुनाया और अपने कामों से मशहूर हो गए. ऐसा ही कमाल ओडिशा के एक किसान ने लॉकडाउन के दौरान घर बैठे-बैठे किया है.
कोरोना संकट के दौरान लॉकडाउन में अधिकतर लोग घर में रहते-रहते परेशान हो गए. लेकिन कुछ लोगों ने ऐसे वक्त को भुनाया और अपने कामों से मशहूर हो गए. ऐसा ही कमाल ओडिशा के एक किसान ने लॉकडाउन के दौरान घर बैठे-बैठे किया है. इस किसान पर आज हर भारतीय को गर्व हो रहा है. ओडिशा के मयूरभंज के रहने वाले सुशील अग्रवाल पेशे से किसान हैं. लेकिन उन्होंने देसी जुगाड़ से चार पहियों वाला इलेक्ट्रिक वाहन बनाकर सबका ध्यान खींचा है. सुशील अग्रवाल ने जो इलेक्ट्रिक वाहन बनाया है, उसकी बैटरी सौर ऊर्जा से चार्ज होती है. सुशील अग्रवाल ने इस वाहन को एक कार का रूप दिया है, जिसमें 850 वॉट मोटर, 100 Ah/ 54 Volts की बैटरी का प्रयोग किया गया है. सबसे खास बात यह है कि यह फुल चार्ज हो जाने पर 300 किलोमीटर तक चल सकती है. महंगे पेट्रोल-डीजल के इस दौर में अगर कोई कार बैटरी से सिंगल चार्ज में 300 km चल सकती है तो वो अपने आप शानदार खोज है. (Photo: File)More Related News

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












