
लीबिया: हमले में बाल-बाल बचे आंतरिक मंत्री, कहा- रची जा रही मेरी हत्या की साजिश
AajTak
बशागा ने कहा कि एक वाहन उनके काफिले में घुसने की कोशिश करने लगा और वाहन के अंदर मौजूद लोगों ने गोलियां चलाईं. इस गोलीबारी में उनके एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई जबकि सुरक्षाकर्मियों की जवाबी कार्रवाई में एक हमलावर भी मारा गया.
लीबिया के आंतरिक मामलों के मंत्री फथी बाशागा ने दावा किया है कि वो रविवार को एक "सुनियोजित" हत्या की साजिश से बाल-बाल बच गए. उन्होंने कहा कि राजधानी त्रिपोली में मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारी हमलावरों ने उनके काफिले पर हमला किया. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से बात करते हुए बशागा ने कहा, एक वाहन उनके काफिले में घुसने की कोशिश करने लगा और उस पर मौजूद लोगों ने गोलियां चलाईं. इस गोलीबारी में उनके एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई जबकि सुरक्षाकर्मियों की जवाबी कार्रवाई में एक हमलावर भी मारा गया. उन्होंने कहा, "यह संयोग से नहीं हुआ बल्कि अच्छी तरह से पूर्व नियोजित हमला था," बाशागा ने बताया कि हमले के बाद उनके गार्ड ने वाहन का पीछा किया जिस दौरान वो पलट गया. उन्होंने कहा कि दो लोगों को हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.More Related News













