
लक्षद्वीप: फ़िल्मकार आयशा सुल्तान पर राजद्रोह का केस, लेकिन क्यों?
BBC
टीवी बहस के दौरान फ़िल्मकार आयशा सुल्ताना ने क्या कहा था जिससे उन पर यह मुक़दमा दर्ज हुआ? क्या ये मामला अदालत में टिक पाएगा और आखिर बीजेपी के अंदर ही इसका विरोध क्यों हो रहा है?
सुप्रीम कोर्ट के राष्ट्रद्रोह क़ानून के दायरे को सीमित करने को अभी एक पखवाड़ा भी नहीं हुआ है कि लक्षद्वीप में प्रशासन ने टीवी बहस के दौरान की गई एक फ़िल्म निर्माता की टिप्पणी पर इस क़ानून के तहत मुक़दमा दर्ज कर लिया है. लक्षद्वीप की युवा फ़िल्मकार आयशा सुल्ताना पर आईपीसी की धारा 124बी के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है. उन्होंने एक मलयाली टीवी चैनल की बहस के दौरान केंद्र शासित प्रदेश के प्रसारक प्रफुल्ल खोड़ा पटेल को 'जैविक हथियार' कह दिया था. टीवी बहस के दौरान आयशा सुल्ताना ने कहा था कि जिस तरह चीन ने महामारी फैलाई उसी तरह भारत सरकार ने लक्षद्वीप के लोगों के ख़िलाफ़ जैविक हथियार का इस्तेमाल किया है. केरल बीजीपी के उपाध्यक्ष एपी अब्दुल्ला कुट्टी ने बीबीसी से कहा, 'मुझे लगता है कि उन्होंने एक राष्ट्रविरोधी बयान दिया है.' अब्दुल्ली लक्षद्वीप में बीजेपी के प्रभारी भी हैं.More Related News
