रूस का ये क़दम क्या यूक्रेन से तनाव कम कर पाएगा?
BBC
पिछले कई सप्ताह से रूस और यूक्रेन के बीच तनाव चल रहा है. रूस ने सीमावर्ती इलाक़ों से बड़ी संख्या में सैनिकों को भेजा था.
यूक्रेन की सीमा पर कई सप्ताह से चल रहे तनाव के बाद रूस ने अब अपने सैनिकों को वापस बुलाने का आदेश दिया है. रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू ने सैनिकों को वापस अपने बेस में आने को कहा है. पुतिन ने दी चेतावनी- अमेरिका और अन्य देश 'लक्ष्मण रेखा' न पार करें पुतिन यूक्रेन से ज़्यादा पश्चिमी देशों को क्यों डराना चाहते हैं? यूरोपीय संघ का आकलन है कि रूस ने यूक्रेन से लगी सीमा पर एक लाख से अधिक सैनिकों को भेजा था. साथ ही क्राइमिया में भी बड़ी संख्या में रूसी सैनिक भेजे गए थे.More Related News