
राहु मेष राशि में करेगा प्रवेश, 4 राशि वालों पर रहेगी इसकी शुभ दृष्टि, हर क्षेत्र में सफलता के योग
ABP News
Rahu Gochar 2022: 12 अप्रैल को इस ग्रह का गोचर होने जा रहा है. इस दौरान राहु मंगल की राशि मेष में प्रवेश करेगा. इस राशि में राहु का गोचर 4 राशि वालों के लिए अत्यंत ही शुभ फलदायी साबित होने वाला है.
Rahu Transit 2022: पापी ग्रह राहु को एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में करीब 18 महीने का समय लग जाता है. बाकी ग्रहों की तरह इसकी चाल सीधी नहीं बल्कि उल्टी होती है. यानी ये ग्रह हमेशा वक्री चाल चलता है. जिस कारण ये राशि चक्र की हमेशा पिछली राशि में प्रवेश करता है. 12 अप्रैल को इस ग्रह का गोचर होने जा रहा है. इस दौरान राहु मंगल की राशि मेष में प्रवेश करेगा. इस राशि में राहु का गोचर 4 राशि वालों के लिए अत्यंत ही शुभ फलदायी साबित होने वाला है.
मिथुन राशि: बुध के स्वामित्व वाली इस राशि वालों के लिए ये गोचर शानदार साबित होगा. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. नई नौकरी प्राप्त होने के आसार दिखाई दे रहे हैं. हर जगह मान सम्मान की प्राप्ति होगी. विदेश यात्रा के योग भी बन रहे हैं. इनकम अच्छी रहेगी. धन को जमा करने में भी आप सफल रहेंगे.
