
राहुल के Word Puzzle में 'गुलाम, सिंधिया, हिमंता', का जिक्र... बोले- सच्चाई छुपाते हैं, इसलिए रोज भटकाते हैं!
AajTak
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को एक ट्वीट किया और इस ट्वीट के जरिए पांच नेताओं पर निशाना साधा. हालांकि पहले तो समझ से परे रहा कि वह क्या कहना चाह रहे हैं, लेकिन उनके वर्ड प्ले पजल को समझने में देर नहीं लगी. उनके इस ट्वीट पर अनिल एंटनी ने राहुल पर पलटवार किया है.
मोदी सरनेम मामले में सदस्यता खो चुके राहुल गांधी लगातार अडानी मुद्दे को उछाल कर सवाल कर रहे हैं, लेकिन शनिवार को उन्होंने अपने ट्वीट में उन पूर्व कांग्रेसियों को टारगेट किया, जो कि अब भाजपाई हो चुके हैं. राहुल गांधी के ट्वीट में एक वर्ड प्ले पजल की फोटो दिखाई दी, जिसमें सेंटर में तो अडानी लिखा दिखा, लेकिन उन्हीं अक्षरों से उनके उन पुराने साथियों के नाम भी लिखे दिखाई दिए जो अब कांग्रेस का हाथ और राहुल गांधी का साथ छोड़ चुके हैं. राहुल गांधी ने किन पूर्व कांग्रेसियों पर निशाना साधा है, डालते हैं एक नजर-
सबसे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्वीट देखते हैं. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 'सच्चाई छुपाते हैं, इसलिए रोज़ भटकाते हैं. सवाल वही है - अडानी की कंपनियों में ₹20,000 करोड़ बेनामी पैसे किसके हैं?' इसके बाद उन्होंने एक फोटो भी अटैच की जिसमें अडानी लिखा था, लेकिन इसके ही अक्षरों से कई अन्य नाम भी लिखे थे. जिनमें गुलाम नबी आजाद, सिंधिया, किरण कुमार रेड्डी, हिमंता बिस्व सरमा और अनिल एंटनी के नाम शामिल दिखे.
गुलाम नबी आजाद: कांग्रेस के साथ कई दशकों तक साथ निभाते आए वरिष्ठ कांग्रेसी की पहचान लिए रहे गुलाम नबी आजाद बीते साल अगस्त 2022 में पूर्व कांग्रेसी हो गए. उन्होंने कई दिन की नाराजगी के बाद कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और देश की इस सबसे पुरानी पार्टी के वर्तमान नेतृत्व पर कई गंभीर सवाल उठाए. हाल ही में उनकी आत्मकथा लॉन्च हुई है, जिसके इवेंट के बाद पत्रकार वार्ता में उन्होंने राहुल गांधी को ही अपने कांग्रेस छोड़ने की वजह बताई. आजाद ने कहा, मैं ही क्यों कई कांग्रेसी राहुल गांधी की ही वजह से अलग हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस पार्टी में रहने के लिए रीढ़विहीन होना जरूरी है. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की और उन्होंने मेहनती बताया. कांग्रेस से अलग होकर गुलाम नबी आजाद ने डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी नाम से अपने नए राजनीतिक दल का गठन किया है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया: अडानी के 'D' से राहुल गांधी ने कभी अपने घनिष्ठ मित्र रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है. अभी केंद्रीय मंत्री सिंधिया के परिवार से गांधी फैमिली की दोस्ती दो पीढ़ियों से रही है, लेकिन मार्च 2020 को सिंधिया भाजपा में आ गए. दोस्ती की जड़ें कमजोर भले हुईं, लेकिन कभी सिंधिया ने सीधे तौर पर राहुल गांधी को निशाने पर नहीं लिया था. यहां तक कि राहुल गांधी के बयानों को भी वह कांग्रेस का आंतरिक मसला कहकर पल्ला झाड़ लेते थे. हालांकि कांग्रेसी उन्हें कई बार स्वार्थी और गद्दार कहते आए हैं, लेकिन सिंधिया इन बयानों को कभी तवज्जो देते नहीं दिखे. लेकिन शुक्रवार को ग्वालियर में एक मंच से उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस के पास अब केवल एक विचारधारा बची है जो देशद्रोही की है, एक विचारधारा जो देश के खिलाफ काम करती है.’ वह कांग्रेस नेता जयराम रमेश से भी ट्विटर पर भिड़ गए. इन बयानों के बाद राहुल गांधी ने उन पर ट्वीट के जरिए निशाना साधा है.
किरण कुमार रेड्डी: गुलाम नबी आजाद और सिंधिया पर हमलावर होने के बाद राहुल गांधी के निशाने पर आए अगले पूर्व कांग्रेस किरण कुमार रेड्डी रहे. आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. रेड्डी को केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई. किरण रेड्डी ने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा 'मैंने कभी सोचा भी नहीं था की मुझे कभी कांग्रेस छोड़नी पड़ेगी. बहुत पुराना मेरा कांग्रेस से रिश्ता रहा है.पार्टी नेतृत्व की गलत नीतियों की वजह से पार्टी लगातार गर्त में जा रही है. कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं होती और ये सिर्फ एक प्रदेश की कहानी नहीं पूरे देश में पार्टी की कहानी है.' भाजपा में जाने के अगले ही दिन वह राहुल गांधी के निशाने पर आए और उनके वर्ड प्ले पजल का हिस्सा बन गए.
हिमंता बिस्व सरमा: पूर्वोत्तर में कांग्रेस की पताका को बुलंद रखने में हिमंता बिस्व सरमा हमेशा अहम नाम रहे हैं. साल 2011 में असम में कांग्रेस ने उन्हीं के बूते सरकार बनाई, लेकिन बकौल हिमंता, उन्हें कभी वो दर्जा नहीं मिला जिसके वह असल हकदार था. वह राहुल गांधी पर कई बार मुलाकात का वक्त न देने का भी आरोप लगाते हैं. बाद में उन्होंने 2015 में भाजपा का दामन थाम लिया और अब असम के सीएम हैं. वह राहुल गांधी पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. उन्होंने अभी हाल ही में राहुल गांधी पर निशाना साधा था और कहा कि उनके लिए किसी के पास समय नहीं है. लिहाजा अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने उनका नाम लिया है.

आज जब वक्त इतना कीमती हो गया है कि लोग हरेक चीज की दस मिनट में डिलीवरी चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ विडंबना ये है कि भारत का एक शहर ऐसा है जहां इंसान को कहीं जाने के लिए सड़कों पर ट्रैफिक में फंसना पड़ता है. यहां हर साल औसतन 168 घंटे लोग ट्रैफिक में फंसे रहते हैं. यानी पूरे एक हफ्ते का समय सिर्फ ट्रैफिक में चला जाता है.

जिस शहर की फायरब्रिगेड के पास छोटे से तालाब के पानी से एक शख्स को निकालने के लिए टूल नहीं है, वह किसी बड़े हादसे से कैसे निबटेगा. युवराज मेहता की मौत ने नोएडा की आपदा राहत तैयारियां की कलई खोल दी है. सवाल यह है कि जब नोएडा जैसे यूपी के सबसे समृद्ध शहर में ये हालात हैं तो बाकी शहर-कस्बों की स्थिति कितनी खतरनाक होगी.

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के कारण कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी इंप्रवूमेंट (CAQM) ने GRAP-3 पाबंदियां हटा दी हैं. AQI में सुधार के चलते अब कंस्ट्रक्शन और आवाजाही पर लगी पाबंदियों में राहत मिली है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में AQI 'एवरेज' से 'खराब' श्रेणी में रह सकता है, जिसके कारण GRAP-3 के तहत गंभीर पाबंदियां लागू नहीं की जाएंगी.

AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने स्पष्ट किया है कि मुसलमानों ने अब फैसला कर लिया है कि वे अब किसी भी ऐसे व्यक्ति को समर्थन नहीं देंगे जो केवल जातीय विभाजन करता है, बल्कि वे उस नेता के साथ जाएंगे जो विकास की बात करता है. उनका यह बयान समाज में सकारात्मक बदलाव और विकास को प्राथमिकता देने की दिशा में है. मुसलमान अब ऐसे नेताओं के साथ खड़े होंगे जो उनकी बेहतरी और समाज के समग्र विकास के लिए काम करें.









