
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त किया, दही-चीनी भी खिलाई
AajTak
राष्ट्रपति मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत किया. संविधान के अनुच्छेद 75 के तहत राष्ट्रपति लोकसभा में बहुमत वाले दल (या गठबंधन) के नेता को प्रधानमंत्री नियुक्त करते हैं. राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को नियुक्ति पत्र सौंपा. नई सरकार रविवार शाम को शपथ लेगी.
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया. इसके बाद नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे और उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया. राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को NDA का नेता चुने जाने के बाद केंद्र में सरकार बनाने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया. लेकिन इस मुलाकात के दौरान एक तस्वीर ने सभी का ध्यान खींचा. दरअसल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को दही-चीनी खिलाई. दरअसल, भारतीय संस्कृति में कोई महत्वपूर्ण काम करने से पहले दही-चीनी खाना शुभ माना जाता है.
इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत किया. संविधान के अनुच्छेद 75 के तहत राष्ट्रपति लोकसभा में बहुमत वाले दल (या गठबंधन) के नेता को प्रधानमंत्री नियुक्त करते हैं. राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को नियुक्ति पत्र सौंपा. नई सरकार रविवार शाम को शपथ लेगी.
इससे पहले एनडीए के नेताओं ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की और नरेंद्र मोदी के लिए समर्थन पत्र सौंपा. राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत किया है. उन्होंने कहा कि "राष्ट्रपति ने मुझे प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत करने के लिए कहा है और उन्होंने मुझे शपथ ग्रहण समारोह के बारे में जानकारी दी है.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति भवन रविवार को शपथ ग्रहण समारोह की विस्तृत जानकारी तैयार करेगा, तब तक वह मंत्रिपरिषद की सूची राष्ट्रपति को सौंप देंगे. उन्होंने कहा कि यह 18वीं लोकसभा उन सपनों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जब देश 2047 में स्वतंत्रता के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाएगा.

शिंदे सेना ने हाल ही में दादर क्षेत्र में अपनी हार के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है. दादर में शिवसेना शिंदे गुट के उम्मीदवार कुणाल वाडेकर ने भाजपा के कुछ लोगों पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने उनके खिलाफ साजिश रची, जिससे उन्हें चुनाव में नुकसान हुआ. इस वीडियो में, उन्होंने संवाददाता से बातचीत के दौरान अपनी बात रखी.

बिहार में SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के दौरान अमेरिका के न्यायिक प्रोसेस और डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयानों का जिक्र किया. याचिकार्ताओं ने ट्रंप के कई बयानों का जिक्र किया, जिस पर आयोग के वकील ने आपत्ति ज़ाहिर की. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने नागरिकता को लेकर कई अहम सवाल पूछे. अब इस मामले में सुनवाई अगले सप्ताह होनी है.

जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके में सेना का एक वाहन खानी टॉप के पास सड़क से फिसलने के कारण लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 10 जवानों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए. इस घटना के बाद सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें उधमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया.










