
'रामायण' पर बन रहीं ये फिल्में, अक्षय कुमार से लेकर ऋतिक रोशन तक होंगे हिस्सा
AajTak
टीवी के एतिहासिक सीरियल 'रामायण' को रामानंद सागर ने बनाया था. यह इतना लोकप्रिय हुआ कि इसे दूरदर्शन पर लॉकडाउन में दोबारा प्रसारित करने का निर्णय लिया गया था. दर्शकों के बीच फिर से दीपिका चिखलिया के रूप में सीता और अरुण गोविल के रूप में राम पॉपुलर हुए. करीब ढाई दशक के बाद इन सितारों की फिर से बॉलीवुड गलियारों के बीच चर्चा होने लगी.
टीवी के ऐतिहासिक सीरियल 'रामायण' को रामानंद सागर ने बनाया था. यह इतना लोकप्रिय हुआ कि इसे दूरदर्शन पर लॉकडाउन में दोबारा प्रसारित करने का निर्णय लिया गया था. दर्शकों के बीच फिर से सीता के रूप में दीपिका चिखलिया और राम के रूप में अरुण गोविल पॉपुलर हुए. करीब ढाई दशक के बाद इन सितारों की फिर से बॉलीवुड गलियारों के बीच चर्चा होने लगी.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कई निर्माता ऐसे हैं जो एतिहासिक कहानियों को पर्दे पर दर्शकों के बीच उतारने में यकीन रखते हैं. इसी प्रकार अब प्रोड्यूसर्स 'रामायण' को आधार बनाकर फिल्में बनाने की एक के बाद एक घोषणा कर रहे हैं. हालांकि, फिल्मों के नाम अलग हैं, लेकिन हैं 'रामायण' पर आधारित. हाल ही में कंगना रनौत ने भी 'सीताः द इनकार्नेशन' नामक फिल्म की घोषणा की थी. इससे पहले अक्षय कुमार फिल्म 'राम सेतू' की घोषणा कर चुके थे. ऋतिक रोशन भी राम के किरदार में नजर आने वाले हैं, जिसके लिए उन्हें 75 करोड़ फीस मिली है.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












