
राज कौशल के निधन हुआ एक महीना पूरा, मंदिरा ने बच्चों संग की पूजा, PHOTO
AajTak
मंदिरा की बॉन्डिंग राज के साथ काफी शानदार थी और मंदिरा अपनी फैमिली संग काफी सुखी जीवन जी रही थीं. एक्ट्रेस ने हाल ही में मुश्किल दौर गुजारा है मगर अब वे जीवन को लेकर एक बार फिर से आशावादी नजर आ रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पति के निधन के एक महीने पूरे होने के बाद घर पर पूजा रखी.
टीवी और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के लिए पिछला कुछ समय नई चुनौतियों से भरा रहा है. एक्ट्रेस के पति और फिल्म प्रोड्यूसर राज कौशल का अचनाक निधन हो गया. पूरी फिल्म इंडस्ट्री इस खबर से हैरान रह गई. मंदिरा की बॉन्डिंग राज के साथ काफी शानदार थी और मंदिरा अपनी फैमिली संग काफी सुखी जीवन जी रही थीं. एक्ट्रेस ने हाल ही में मुश्किल दौर गुजारा है मगर अब वे जीवन को लेकर एक बार फिर से आशावादी नजर आ रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पति के निधन के एक महीने पूरे होने के बाद घर पर पूजा रखी.More Related News

धुरंधर के रिलीज होते ही अक्षय खन्ना अपनी धंसू एक्टिंग और अपनी शानदार एंट्री डांस को लेकर खूब छाए रहे. जितने लोगों को अक्षय खन्ना की एंट्री पसंद आई, उतना ही उनका एंट्री सॉन्ग लोगों के दिलों पर छा गया. अब एक बार फिर इस गाने को लाइव सुनने का वक्त आ गया है. क्योंकि इस गाने के सिंगर फ्लिपराजी जल्द ही इंडिया आने वाले हैं और अपना जादू एक बार फिर बिखेरने को तैयार हैं.












