
राजस्थान: 'हमारे बीच लड़ाई मत कराओ', सचिन पायलट से तनातनी के बीच बोले CM गहलोत
AajTak
राजस्थान में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले ही सूबे में सियासी पारा हाई होने लगा है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हम विकास कार्यों के आधार पर जनता से वोट मांगेंगे. बीजेपी के नेता भी राजस्थान आएंगे वे बहुत कुछ बोलेंगे, लेकिन हम उन पर ध्यान नहीं देंगे. उन्होंने किसी का नाम लिए बिना मीडिया से कहा कि हमें लड़ाइए मत.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट के साथ चल रही खींचतान के बीच कहा कि मीडिया को लोगों के बीच लड़ाई नहीं करानी चाहिए. उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस का चुनाव अभियान उनकी सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं और कार्यक्रमों पर केंद्रित होगा. गहलोत ने पिछले 5 साल में किए गए काम के आधार पर अपनी सरकार के सत्ता में लौटने का भरोसा भी जताया.
दरअसल, दिसंबर 2018 में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही गहलोत और पायलट के बीच खींचतान चल रही है. हाल ही में पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ एक दिना का धरना दिया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि राज्य की गहलोत सरकार ने वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है, लेकिन पार्टी ने 2018 के विधानसभा चुनावों से पहले इसी मुद्दे पर जनता से वोट मांगा था. गहलोत ने पायलट के हमले पर कोई सीधी प्रतिक्रिया नहीं दी है. उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि मीडिया को लोगों को लड़ाना नहीं चाहिए.
सीएम गहलोत ने कहा कि मीडिया को सच्चाई और तथ्यों पर टिके रहना चाहिए. मीडिया को हमें आपस में नहीं लड़ना चाहिए. उन्हें (मीडियाकर्मियों को) अपना कर्तव्य निभाना चाहिए और यही जनहित में है. उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कहता कि झूठे आंकड़े पेश करो या हमारी झूठी प्रशंसा करो, लेकिन मैं कहूंगा कि मीडिया सच्चाई के आधार पर चले. मीडिया केंद्र सरकार के दबाव में है, लेकिन उन्हें जनता का हित देखना चाहिए.
अपनी सरकार की योजनाओं और आगामी विधानसभा चुनावों के बारे में बोलते हुए गहलोत ने कहा कि पार्टी का अभियान उनके शासन की योजनाओं पर केंद्रित होगा. उन्होंने कहा कि चुनाव में प्रधानमंत्री और अमित शाह यहां आएंगे और बड़े रोड शो करेंगे, पैसा खर्च करेंगे और चुनाव जीतने के लिए सब कुछ करेंगे, लेकिन हमने तय किया है कि हम राज्य सरकार के कार्यों के आधार पर जनता के बीच जाएंगे. सीएम ने कहा कि हम विकास कार्यों के आधार पर वोट मांगेंगे. हमारा अभियान इसी के इर्द-गिर्द घूमेगा. बीजेपी के नेता भी राजस्थान आएंगे वे बहुत कुछ बोलेंगे, लेकिन हम उन पर ध्यान नहीं देंगे. हम अपना काम करेंगे. दरअसल राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.
गहलोत के इस बयान के ठीक एक दिन पहले राजस्थान कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा था कि वसुंधरा राजे सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ मैंने 11 अप्रैल को एक दिन का अनशन किया था, लेकिन अभी तक कोई भी एक्शन नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि मुझे अनशन किए हुए 2 सप्ताह हो चुके हैं. मैं फिर से निवेदन करता हूं कि इस मामले में कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी महात्मा गांधी की पार्टी है. सच्चाई को सामने रखना, भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ लड़ना हमारी पार्टी का आदर्श वाक्य है.
पायलट ने कहा था कि जब से हमारी सरकार बनी है, तब से कई काम हुए हैं. जैसा कि सीएम ने कहा कि एसीबी बहुत एक्टिव है, लेकिन जब हम विपक्ष में थे, तो हमने कभी नहीं कहा कि हम पटवारियों या अधिकारियों को पकड़ेंगे. बल्कि हमने इस बात पर वोट मांगा था कि हम वसुंधरा सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचारों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. लोगों ने इसी भरोसे के साथ हमें वोट दिया था. इसलिए इस मामले में एक्शन बेहद जरूरी है. मेरा मानना है कि चुनाव में बहुत कम समय बचा है, इसलिए कार्रवाई करना महत्वपूर्ण है.

वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर पुनरुद्धार कार्य के दौरान ऐतिहासिक चबूतरे और अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति को बुलडोजर से ढहाए जाने के बाद लोगों के गुस्सा फूट पड़ा है. हालांकि, वाराणसी के मेयर और क्षेत्रीय विधायक ने मणिकर्णिका घाट पहुंचे इस मामले पर सफाई भी दी है. इसी बीच सूबे के मुख्यमंत्री योगी भी वारासणी पहुंच गए हैं.

AAP की नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी पर सिख गुरुओं के अपमान का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है. दिल्ली विधानसभा की ओर से आतिशी को नोटिस जारी किया गया है और उनसे 19 जनवरी तक लिखित जवाब मांगा गया है. स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष आतिशी का वीडियो जांच के लिए फॉरेंसिक लेबोरेटरी (FSL) को भेजा गया था. अब FSL की रिपोर्ट आ चुकी है, जिसके आधार पर नोटिस दिया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से पश्चिम बंगाल और असम के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरे के दौरान वे रेलवे, सड़क निर्माण, और बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. पहले दिन, नरेंद्र मोदी मालदा रेलवे स्टेशन से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हावड़ा और गुवाहाटी (कामाख्या) मार्ग पर वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है. कार सवार कुछ युवक इस वारदात को अंजाम देने वाले थे. पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका फुटेज अब सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और अपहरण में शामिल कार सवार चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

नेशनल स्टार्टअप डे के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश के युवा इनोवेटर्स से मुलाकात की. ये कार्यक्रम 'स्टार्टअप इंडिया' के दस साल पूरे होने पर आयोजित किया गया. भारत दुनिया के स्टार्ट अप का थर्ड लार्जेस्ट इको सिस्टम बन गया है. 10 साल पहले देश में 500 से भी कम स्टार्टअप थे, लेकिन आज 2 लाख से ज्यादा स्टार्टअप है. मोदी ने कहा कि अब अगले 10 साल का लक्ष्य दुनिया का नेतृत्व करना होना चाहिए. देखें गुजरात आजतक.








