राखी सावंत से आसिम रियाज तक, सेक्सुअलिटी पर कमेंट कर ट्रोल हुए BB कंटेस्टेंट्स
AajTak
बिग बॉस हाउस में कई दफा कंटेस्टेंट्स को हदें पार करते देखा गया है. चाहें वो गुस्से में फिजिकल होना हो या अमर्यादित बात करना. जानते हैं शो के उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें बिग बॉस में सेक्सुअल कमेंट करने पर ट्रोल होना पड़ा.
बिग बॉस हाउस में कई दफा कंटेस्टेंट्स को हदें पार करते देखा गया है. चाहे वो गुस्से में फिजिकल होना हो या अमर्यादित बात करना. सामने वाले सदस्य को नीचा दिखाने के लिए खिलाड़ियों ने उनकी सेक्सुअलिटी पर भी सवाल खड़े किए हैं. जानते हैं शो के उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें बिग बॉस में सेक्सुअल कमेंट करने पर ट्रोल होना पड़ा.
बिग बॉस 15 के हालिया एपिसोड में राखी सावंत और राजीव अदातिया की लड़ाई हुई थी. जिसमें राखी ने राजीव को मीठा बुलाया. राजीव के उन्हें मीठी चाय ऑफर करने पर राखी ने ये कमेंट किया था. बाद में जब राजीव को मीठे का मतलब पता चला तो वो अपसेट हुए थे.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












