
यूपी में आया मौसम दलबदलुओं का
AajTak
वर्ष 2022 के विधानासभा चुनाव से पहले एक पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी ज्वाइन करने वाले नेताओं की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बसपा से नाराज चल रहे नेताओं की पहली पसंद समाजवादी पार्टी बनी है.
बसपा के संस्थापक सदस्य आर.के. चौधरी 19 फरवरी को लखनऊ के 19 विक्रमादित्य मार्ग पर मौजूद समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में एक बार फिर साइकिल पर सवार हुए. इससे पहले 22 दिसंबर 2017 को चौधरी सपा में यह उम्मीद लेकर शामिल हुए थे कि वह वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में दलितों की पासी उपजाति के बीच पार्टी का बड़ा चेहरा बनेंगे. सपा में शामिल होने के बाद चौधरी न केवल पासी समाज के बीच साइकिल को लोकप्रिय करने के लिए बैठकों की श्रृंखला शुरू की बल्कि लखनऊ के मोहनलालगंज (सुरक्षित) लोकसभा सीट से चुनाव की भी तैयारी करने लगे. लोकसभा चुनाव के पहले सपा और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने वर्षों से चली आ रही राजनीतिक दुश्मनी को भुलाकर चुनावी गठबंधन का ऐलान कर दिया. मोहनलालगंज (सुरक्षित) सीट बसपा के खाते में गई और पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती यहां से बी.एल. वर्मा को उम्मीदवार बना दिया. चौधरी की सपा के टिकट पर मोहनलालगंज से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी धरी रह गई. मौका देखते ही चौधरी 6 अप्रैल, 2019 को कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस ने मोहनलालगंज सीट पर अपने पूर्व घोषित उम्मीदवार रामशंकर भार्गव का टिकट काटकर आर.के. चौधरी को थमा दिया. चौध्ररी महज 4.73 प्रतिशत वोट पाकर अपनी जमानत जब्त करा बैठे. लोकसभा चुनाव के बाद सपा और बसपा के बीच जैसे ही दरारें पड़ीं आर.के. चौधरी एक बार फिर साइकिल की सवारी में अपना भविष्य तलाशने लगे. अंतत: अखिलेश यादव की हरी झंडी मिलते ही चौधरी सपा में शामिल हो गए. सपा के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी कहते हैं, “आर.के. चौधरी दलित समाज के बड़े नेता हैं. सपा हमेशा से दलितों का सम्मान करती आई है. चौधरी के आने से सपा को वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में मजबूती मिलेगी.”
Aaj 17 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 17 जनवरी 2026, दिन- शनिवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि , मूल नक्षत्र 8.12 बजे तक फिर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.10 बजे से दोपहर 12.52 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.53 बजे से सुबह 11.12 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और NCERT ने मिलकर नकली पाठ्यपुस्तकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गाजियाबाद में छापेमारी कर 32 हजार से ज्यादा पायरेटेड NCERT किताबें जब्त की गईं. इसके अलावा दो प्रिंटिंग मशीनें, एल्यूमिनियम प्रिंटिंग प्लेट्स, कागज के रोल और स्याही भी जब्त की गई, जिससे बड़े पैमाने पर अवैध छपाई की पुष्टि होती है.











