यूक्रेन से आए छात्र ने बताईं दिल दहला देने वाली बातें, बोले- हवाई सायरन बजते ही बंकर में छुप जाते हैं छात्र
ABP News
यूक्रेन में सायरन बजते ही छात्र बंकर और बेसमेंट में छुपते हैं. लेकिन वहां इतने बंकर भी नहीं हैं कि सभी छात्र वहां रह सकें.
अपने उज्जवल भविष्य के लिए एमबीबीएस की पढ़ाई करने यूक्रेन गए बच्चों की पढ़ाई तो खतरे में पड़ ही गई है, वहीं उनकी जान पर भी बना आई है. जो छात्र-छात्राएं यूक्रेन में फंसे हुए हैं उनके परिवार के लोग बेहद परेशान हैं. वहीं कुछ खुशनसीब हैं जो वापस अपने वतन आ चुके हैं. इनमें से एक यूपी के हाथरस जिले (Hathras District) के रहने वाले दीपेश वर्मा (Deepesh Verma) भी हैं.
दरअसल रूस और यूक्रेन (Russia & Ukraine) के बीच छिड़े युद्ध की वजह से यूक्रेन में हालात असामान्य हो गए हैं. रूस की तरफ से की जा रही गोलाबारी, बमबारी से वह लोगों में दहशत फैल चुकी है. छात्र बंकरों में छुप कर अपनी जान बचा रहे हैं. उनके पास खाने-पीने के लिए भी पर्याप्त सामान भी नहीं है. ऐसे में वहां छात्र करे तो क्या करें. वह वतन लौटना चाहते हैं, जिसके लिए व्यवस्थाएं की जा रहीं हैं.