
यहां चिकन खिलाकर दूल्हा पसंद करती है लड़की... अगर ना है तो वसूलती है कीमत
AajTak
दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न संस्कृतियां पनपती हैं. इनमें से कुछ काफी बड़े भूभाग में फैली हुई हैं और उनके रस्म और रिवाजों से हम सब परिचित होते हैं. वहीं कुछ विशेष जतीय समूह सुदूर इलाकों में काफी कम संख्या में हैं और इनकी परंपराएं भी काफी पुरानी और अनूठी हैं, जो आधुनिक समाज के लिए थोड़ी असामान्य लग सकती है. आज हम ऐसी एक जातीय समुदाय के बारे में जानेंगे, जिनके बीच शादी पक्की करने के लिए चिकन खिलाने का अनूठा रिवाज है.
हर देश में कुछ ऐसे जातीय समुदाय मिल जाएंगे, जिनकी परंपराएं काफी अलग होती हैं. चीन में एक अल्पसंख्यक समुदाय है, जिसमें महिलाएं दूल्हा ढूंढने के लिए और अवांछित दूल्हों को अस्वीकार करने के लिए चिकन खिलाने का एक रस्म निभाती है. अगर कोई पसंद है तो उसके साथ चिकन खाकर सहमति जताती है और न होने पर चिकन की दोगुनी कीमत वसूलती है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, दाई जातीय अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का प्रेम संबंध बनाने का एक अनोखा तरीका है. महिलाएं नव वर्ष के दौरान मुर्गियां लेकर बाजार में रिश्ते तय करने की कोशिश करती हैं. इस उम्मीद में कि इससे उन्हें अच्छे रिश्ते मिलेंगे. वे पक्षियों को रिश्ते तय करने के उपकरण के रूप में इस्तेमाल करती हैं.
विवाह के लिए योग्य दूल्हा खोजने के लिए चिकन का इस्तेमाल दक्षिण-पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत के शीशुआंगबन्ना में रहने वाले दाई जातीय समूह द्वारा प्रचलित एक प्रेम-प्रसंग प्रथा है. दाई जनजाति, जिसकी अनुमानित जनसंख्या 13 लाख है. मुख्य रूप से युन्नान के शीशुआंगबन्ना दाई स्वायत्त प्रान्त और देहोंग दाई और जिंगपो स्वायत्त प्रान्त में रहती है.
दाई भाषा में इस प्रथा को युएसाओ कहा जाता है , जबकि स्थानीय हान लोग इसे चुआन गुनियांग कहते हैं , जिसका शाब्दिक अर्थ है "लड़कियों से मिलना". इस परंपरा का मूल आधार युवा पुरुषों और महिलाओं के बीच एक अनूठी रोमांटिक बातचीत है जो स्थानीय बाजारों में मुर्गे के मांस के आदान-प्रदान के माध्यम से होती है.
अगर दूल्हा पंसद आ गया तो इस रिवाज के दौरान, युवक सुंदर और दयालु महिलाओं की तलाश करते हैं. जबकि महिलाएं मेहनती और साहसी पुरुषों की तलाश करती हैं. दाई नव वर्ष के दिन, मुर्गों को काटा जाता है और मांस पकने के बाद, युवतियां अपने सबसे अच्छे पारंपरिक परिधान पहनकर उसे बाजार ले जाती हैं. इस उम्मीद में कि जिस युवक की वे प्रशंसा करती हैं, वह उसे खरीदने आएगा.
जब हंसमुख युवक आकर कीमत पूछते हैं, तो रुचि न रखने वाली लड़की जवाब देती हैं- पहले खा लीजिए, फिर पैसे की बात होगी. फिर बाद में लड़के से दोगुनी कीमत वसूली जाती है. इसे उन्हें विनम्रतापूर्वक मना करने का तरीका माना जाता है.

एक महिला ने अपने 500 साल पुराने घर को बुलडोजर से ध्वस्त होने से बचाने के लिए उसे खुद से तोड़ने का फैसला लिया. क्योंकि वह घर को तोड़ना नहीं बड़ी उसकी एक-एक ईंट निकालकर उसे दूसरे जगह शिफ्ट करना चाहती थी. ताकि, उन सारे मैटेरियल का इस्तेमाल कर फिर से हुबहु पहले की तरह घर को रिकंस्ट्रक्ट कर सके. ऐसा उन्होंने किया भी. अब जानते हैं इसमें उन्हें कितना वक्त लगा और कैसे उन्होंने इस काम को अकेले अंजाम दिया.

IIT में एडमिशन के लिए होने वाली JEE Advanced की परीक्षा में आने वाले समय में बदलाव देखने को मिलेगा. बता दें कि IIT काउंसिल एडेप्टिव टेस्टिंग सिस्टम लागू करने की योजना बना रहा है. इसके तहत छात्रों के लेवल के मुताबिक सवाल रियल-टाइम में चेंज होंगे. इससे एग्जाम की क्वालिटी बढ़ेगी और छात्रों पर दबाव कम बनेगा.

Aaj 8 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 8 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, माघ मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र दोपहर 12.24 बजे तक फिर उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, चंद्रमा- सिंह में शाम 18.39 बजे तक फिर कन्या में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.07 बजे से दोपहर 12.49 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.46 बजे से दोपहर 15.04 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.

दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न संस्कृतियां पनपती हैं. इनमें से कुछ काफी बड़े भूभाग में फैली हुई हैं और उनके रस्म और रिवाजों से हम सब परिचित होते हैं. वहीं कुछ विशेष जतीय समूह सुदूर इलाकों में काफी कम संख्या में हैं और इनकी परंपराएं भी काफी पुरानी और अनूठी हैं, जो आधुनिक समाज के लिए थोड़ी असामान्य लग सकती है. आज हम ऐसी एक जातीय समुदाय के बारे में जानेंगे, जिनके बीच शादी पक्की करने के लिए चिकन खिलाने का अनूठा रिवाज है.









