
म्यांमार में मिला करोड़ों साल पुराना जीवाश्म, सच्चाई जान वैज्ञानिक भी रह गए हैरान
Zee News
वैज्ञानिकों ने पहले इसे डायनासोर का जीवश्म समझ लिया था जिसका साइज एक हमिंगबर्ड यानी एक छोटी सी चिड़िया के जितना था.
नई दिल्ली: हाल ही में म्यांमार (Myanmar) में एक बहुत छोटा जीवाश्म मिला. इसे शोधकर्ताओं ने पहले दुनिया के सबसे छोटे डायनासोर का जीवाश्म कहा था, लेकिन असल में ये जीवश्म छिपकली की एक विलुप्त हो चुकी प्रजाति का है. वैज्ञानिकों ने पहले इसे डायनासोर का जीवश्म समझ लिया था जिसका साइज एक हमिंगबर्ड यानी एक छोटी सी चिड़िया के जितना था. नए अध्ययन में वैज्ञानिकों ने पाया कि दरअसल ये जीवाश्म डायनासोर का नहीं, बल्कि विलुप्त हो चुकी छिपकली की एक प्रजाति का है. यह अध्ययन करेंट बायोलॉजी में प्रकाशित किया गया है.More Related News
