
'मौज-मस्ती की तुलना पैसे से न करें', सुंदर पिचाई ने किसे दी ये सलाह
Zee News
अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों से कहा कि मौज-मस्ती की तुलना पैसे से न करें.
नई दिल्ली: अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Alphabet and Google CEO Sundar Pichai) ने कर्मचारियों को सलाह दी है कि, वह अधिक पैसा कमाने के साथ मस्ती को न मिलाएं, क्योंकि जीवन में छोटी चीजें पैसे से ज्यादा खुशी ला सकती हैं.
इन सवालों से घिरे पिचाई ने बताई ये बात सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में कर्मचारियों के साथ बातचीत में पिचाई को यात्रा और मनोरंजन बजट में कटौती, उत्पादकता, हाइब्रिड काम और संभावित छंटनी से संबंधित सवालों से घेर लिया गया था. उन्होंने कर्मचारियों को बताया, मुझे याद है जब गूगल छोटा था. हमें हमेशा पैसे के साथ मस्ती की बराबरी नहीं करनी चाहिए. मुझे लगता है कि आप एक मेहनती स्टार्टअप में चल सकते हैं और मजे कर सकते हैं और यह हमेशा पैसे के बराबर नहीं होना चाहिए.
