
मोदी सरकार 2.0 के आज दो साल पूरे, बिहार को रेल मेगा ब्रिज से लेकर ऑक्सीजन प्लांट तक मिला
ABP News
हाल में ही सी-वोटर के किए गए सर्वे में भी नरेंद्र मोदी के काम से देश के लोग संतुष्ट.कदम से कदम मिलाकर विकास कार्य को बखूबी से आगे बढ़ाने का हो रहा है काम.
किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में शीर्ष पर बने रहना कतई आसान काम नहीं होता है. 30 मई 2021 को अपने दूसरे कार्यकाल के दूसरे वर्ष पूर्ण होने पर भी यह गौरव देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्राप्त हुआ है. हाल में ही सी-वोटर के किए गए सर्वे में भी नरेंद्र मोदी के काम से देश के लोग संतुष्ट हैं. देश की जनता ने उन्हें लोकप्रिय नेता के रूप में माना है. कोरोना को संभालने का काम भी नरेंद्र मोदी ने बखूबी से निभाया है. वह सभी चुनौतियों पर खरे उतरे हैं. 2019 के चुनाव में वह जनता के विश्वास पर दोबारा चुने गए थे, उसी विश्वास के साथ जनता ने उन्हें सिर आंखों पर बैठाए रखा है. पूरे विश्व ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को देखा है और समय-समय पर उसका गुणगान भी किया है जिससे पूरे देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में भारत का सम्मान भी बढ़ा है. भारत की विकास यात्रा को नया आयाम मिला है. यह पूरे भारत के साथ बिहार की जनता को भी गौरवान्वित करता है. बिहार में भी बीजेपी और जेडीयू की साझा सरकार है जो केंद्र के साथ कदम से कदम मिलाकर विकास कार्य को बखूबी से आगे बढ़ाने का काम कर रहा है. हालांकि दूसरे कार्यकाल का दूसरा साल नरेंद्र मोदी के लिए काफी कांटों भरा ताज भी रहा. पूरे देश की अर्थव्यवस्था चरमरा सी गई. बिहार में भी कोरोना वायरस ने पूरे प्रदेश को अपनी जद में ले लिया. तमाम आर्थिक गतिविधियां थम सी गईं जिससे पूरे प्रदेश में हाहाकार मच गया. केंद्र सरकार द्वारा जिस तरह दूसरे कार्यकाल के पहले साल में ऐतिहासिक फैसले लिए गए थे. इस साल उसकी रफ्तार थोड़ी सुस्त सी पड़ गई. इसकी सबसे मुख्य वजह वैश्विक संकट कोरोना महामारी थी जिसने बिहार ही नहीं बल्कि भारत के सभी प्रदेशों में कोहराम सा मचा दिया. बिहार जैसे पिछड़े प्रदेश में कोरोना से लड़ने के मुकम्मल इंतजाम किए गए जिससे समय रहते और लोगों की जान बचाई जा सकी.More Related News
