
'मैं तो कप्तान ही बोलूंगा...', जय शाह ने रोहित शर्मा से ऐसा क्यों कहा? पत्नी रीतिका मुस्कराईं, SRK भी हंसने लगे, चर्चा में ये VIDEO
AajTak
Jay Shah Rohit Sharma: रोहित शर्मा को ICC चेयरमैन जय शाह एक बार फिर भारतीय टीम का कप्तान कहा. जबकि उनकी जगह शुभमन गिल ने ले ली है. सूर्यकुमार यादव टी20 के कप्तान हैं. रोहित ने अपनी लीडरशिप में भारत को 2024 और 2025 में दो ICC जीत जिताई हैं.
Jay Shah, Rohit Sharma Viral Clip: भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा को हाल में एक इवेंट के दौरान ICC चेयरमैन जय शाह ने 'भारत का कप्तान' कहकर संबोधित किया. यह सुनते ही रोहित शर्मा के चेहरे पर मुस्कान फैल गई और उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है.
दरअसल, अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित शर्मा को वनडे टीम की कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी सौंप दी गई थी. हालांकि, 38 साल के रोहित शर्मा ने अपने कप्तानी कार्यकाल में टीम इंडिया को जबरदस्त सफलता दिलाई थी. उनकी अगुआई में भारत ने लगातार दो ICC ट्रॉफी जीतीं थीं. T20 वर्ल्ड कप 2024 और 2025 में चैम्पियंस ट्रॉफी.
रोहित पहले ही T20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. T20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई, जबकि टेस्ट में शुभमन गिल को लीडर बनाया गया. अब जब 2027 का वनडे वर्ल्ड कप करीब है और रोहित अपने करियर के अंतिम दौर में हैं, तो सेलेक्टर्स ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए गिल को वनडे टीम की कप्तानी सौंप दी.
इसके बावजूद हाल ही में आयोजित United in Triumph इवेंट में जय शाह ने रोहित शर्मा को कप्तान कहकर पुकारा. उन्होंने मंच से कहा- हमारे कप्तान यहां बैठे हैं. मैं उन्हें कप्तान ही कहूंगा, क्योंकि उन्होंने टीम को दो ICC ट्रॉफी जिताई हैं. 2023 वर्ल्ड कप में हमने लगातार 10 मैच जीते, लेकिन ट्रॉफी नहीं उठा पाए.
Jay Shah 🗣️: “our captain Rohit Sharma is sitting here. I am still calling you captain because under you, we won two ICC trophies”. Jay Shah is grateful to Rohit Sharma for ending the drought of ICC trophies for India 🥹🇮🇳pic.twitter.com/7xjVZdjkwQ
फरवरी 2024 में राजकोट में मैंने कहा था कि अगला वर्ल्ड कप हम दिल भी जीतेंगे और कप भी. जय शाह की यह बात सुनकर रोहित शर्मा मुस्कुराते नजर आए और उनका यह रिएक्शन फैन्स को बेहद पसंद आया. पास में रोहित की पत्नी रीतिका भी बैठी हुई थीं, वह भी स्माइल करती हुई नजर आईं. बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को भी यह बात पसंद आई.

चौथी महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत नवी मुंबई में हो रही है, जहां टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. यह लीग भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों का अहम हिस्सा है. सभी फ्रेंचाइजी मजबूत स्क्वॉड के साथ उतर रही हैं, लेकिन मुंबई इंडियंस को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है.












