
'मैं कहां जाकर रोती...', विवादों में घिरी इमरजेंसी से परेशान कंगना रनौत, बोलीं- पॉलिटिकल फिल्म नहीं बनाऊंगी
AajTak
इमरजेंसी की मेकिंग के दौरान भी कंगना रनौत को कई जद्दोजहद करने पड़े, लेकिन उन्होंने कभी भी इसे काम के आड़े नहीं आने दिया. वो बोलीं, ''मैंने इस सेट पर कभी अपना आपा नहीं खोया. अगर आप प्रोड्यूसर हैं, तो आप किस पर अपना आपा खो देंगे?'
'इमरजेंसी' से कंगना रनौत दूसरी बार फिल्म प्रोडक्शन-डायरेक्शन में कदम रख रही हैं. एक्ट्रेस की होम प्रोडक्शन फिल्म इससे पहले मणिकर्णिका थी. लेकिन इमरजेंसी से कंगना को तमाम विवादों का सामना करना पड़ा. इससे कंगना बेहद तंग आ चुकी हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें बहुत बड़ा सबक मिल गया है. वो अब कभी कोई पॉलिटिकल फिल्म नहीं बनाएंगी.
इमरजेंसी फिल्म पिछले साल 2024 के सितंबर महीने में रिलीज होने वाली थी. लेकिन देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बायोपिक होने की वजह से फिल्म के कंटेंट पर कई तरह की आपत्तियां दर्ज कराई गईं. फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने पर भी खूब विवाद हुआ. कई तरह की बाधाओं को पार कर फाइनली फिल्म को 17 जनवरी की रिलीज डेट मिली.
'अब कभी पॉलिटिकल फिल्म नहीं बनाऊंगी'
न्यूज 18 से बातचीत में कंगना ने कहा कि उन्हें उनका सबक मिल गया है. वो बोलीं, "मैं फिर कभी कोई राजनीतिक फिल्म नहीं बनाऊंगी. मैं बहुत प्रेरित नहीं हूं. इसे बनाना बहुत मुश्किल है. अब मुझे समझ में आया कि बहुत से लोग ऐसा क्यों नहीं करते, खासकर वास्तविक जीवन के किरदारों पर. इतना कहने के बाद भी, मुझे लगता है कि अनुपम खेर जी ने मनमोहन सिंह के रूप में द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में कमाल किया. ये उनके सर्वश्रेष्ठ एक्ट में से एक है. लेकिन अगर आप मुझसे पूछें, तो मैं इसे फिर कभी नहीं बनाऊंगी.
'कहां जाकर रोती'
इमरजेंसी की मेकिंग के दौरान भी उन्हें कई जद्दोजहद से गुजरना पड़ा, लेकिन उन्होंने कभी भी इसे काम के आड़े नहीं आने दिया. वो बोलीं, ''मैंने इस सेट पर कभी अपना आपा नहीं खोया. अगर आप प्रोड्यूसर हैं, तो आप किस पर अपना आपा खो देंगे?'' हंसते हुए कंगना आगे बोलीं, ''एक डायरेक्टर के तौर पर, आप प्रोड्यूसर से लड़ सकते हैं लेकिन अगर आप दोनों की भूमिका निभा रहे हैं, तो आप किससे लड़ सकते हैं? मैं जोर से कहना चाहती थी कि मुझे और पैसे चाहिए और मैं खुश नहीं हूं. पर मैं कहां जाके रोती? किसको क्या बोलती?''

प्रीति जिंटा ने रणवीर सिंह की 'धुरंधर' को मास्टरपीस बताया. उन्होंने अकेले थिएटर में फिल्म देखी और कहा कि 3.5 घंटे पलक झपकते बीत गए, दोबारा देखने को तैयार हूं. आदित्य धर की निर्देशित स्पाई थ्रिलर अब तक 380 करोड़ कमा चुकी है. रणवीर, अक्षय खन्ना, संजय दत्त की पावरफुल परफॉर्मेंस और देशभक्ति की कहानी फैंस को खूब पसंद आ रही है.

ऑस्कर 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट हुई ईशान खट्टर की फिल्म 'होमबाउंड', गदगद हुए करण जौहर, बोले- सपने सच...
फिल्म होमबाउंड को ऑस्कर 2026 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है. धर्मा प्रोडक्शन की ये फिल्म नीरज घेवान ने डायरेक्ट की है. इसमें विशाल जेठला, ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं. करण जौहर ने इस उपलब्धि पर अपनी खुशी और गर्व व्यक्त किया है और पूरी टीम को बधाई दी है.

अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी श्री श्री रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने गौसेवा की, सात्विक भोजन किया और सोमनाथ मंदिर के अवशेषों के दर्शन किए. व्लॉग में अर्चना के बेटे आयुष्मान ने अपना पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट मिलने की खुशी जाहिर की, जबकि गुरुजी ने उनके बेटों को फोकस और किरदार में घुसने जैसे एक्टिंग के खास गुर सिखाए.










