
बेटे को मिला पहला एक्टिंग ब्रेक, भावुक हुईं अर्चना, श्री श्री रविशंकर से की मुलाकात
AajTak
अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी श्री श्री रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने गौसेवा की, सात्विक भोजन किया और सोमनाथ मंदिर के अवशेषों के दर्शन किए. व्लॉग में अर्चना के बेटे आयुष्मान ने अपना पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट मिलने की खुशी जाहिर की, जबकि गुरुजी ने उनके बेटों को फोकस और किरदार में घुसने जैसे एक्टिंग के खास गुर सिखाए.
अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी का यूट्यूब सफर इस बार उन्हें श्री श्री रविशंकर के आश्रम और आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर ले गया. जहां उन्होंने सात्विक भोजन किया, वहीं गौशाला में जाकर गौसेवा की. साथ ही उनके के बेटों ने गुरुजी से एक्टिंग और करियर में सक्सेस का मंत्र लिया. व्लॉग में अर्चना के बेटे आयुष्मान ने बताया कि उन्हें सैंकड़ों रिजेक्शन के बाद पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट मिल गया है. जिसकी शूटिंग में वो अब बिजी हैं.
परमीत-आर्यमन ने की गौसेवा
व्लॉग में अर्चना पुरन सिंह-परमीत सेठी अपने बेटे आर्यमन के साथ गौशाला पहुंचे. अर्चना वहां जाते ही कहा कि ये तो मैं सूंघकर पहचान सकती हूं. वो गाय के बच्चों को देख खूब खुश हुईं, उन्हें लाड प्यार करती नजर आईं. परमीत और आर्यमन ने गौसेवा की. उन्होंने गाय के गोबर को अपने हाथों से इकट्ठा कर सफाई की. परमीत ने बताया कि ये देखने में लगता आसान है लेकिन बहुत दम लगता है. अर्चना ने बताया कि यहां की गौशाला में हर जाति की गायों को अलग-अलग रखा जाता है, ताकि कोई मिक्स ना हो. इसके बाद कपल ने शुद्ध दूध और घी की मिठाई का मजा लिया.
सोमनाथ मंदिर के अवशेषों के दर्शन
अर्चना ने पूरे आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर का जायजा लिया. वो गुरुकुल में पहुंचीं, जिसे देख वो हैरान हुईं क्योंकि वहां हर तरह के वेदों का ज्ञान दिया जाता है. साथ ही आश्रम के पंडितों के बच्चों को भी यहां पढ़ाया जाता है. अर्चना ने सोमनाथ मंदिर के असली अवशेषों के भी दर्शन किए, जो श्री श्री रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर में ही रखे गए हैं. उन्होंने अपना एक्सपीरियंस बताया कि- जब भी मैं आश्रम आती हूं और भी चौंक जाती हूं. मैंने सुना बहुत है पहले, लेकिन एक्सपीरियंस करना अलग है.
अर्चना, परमीत और आर्यमन ने इसके बाद आश्रम के सात्विक भोजन का लुत्फ उठाया. अर्चना ये जानकर चौंक गईं कि वो जिस जूस को पी रही हैं उसमें लौकी का रस शामिल है. वो बोलीं- ये तो पता ही नहीं चल रहा है. इतना स्वादिष्ट, आप मेरे साथ मेरे घर चल रही हैं.

अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी श्री श्री रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने गौसेवा की, सात्विक भोजन किया और सोमनाथ मंदिर के अवशेषों के दर्शन किए. व्लॉग में अर्चना के बेटे आयुष्मान ने अपना पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट मिलने की खुशी जाहिर की, जबकि गुरुजी ने उनके बेटों को फोकस और किरदार में घुसने जैसे एक्टिंग के खास गुर सिखाए.












