
'दर्दनाक और अमानवीय', वायरल MMS वीडियो पर इंफ्लुएंसर ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरे नाम का...
AajTak
भारत की फेमस गेमिंग इन्फ्लुएंसर पायल गेमिंग का नाम एक वायरल एमएमएस वीडियो से जोड़ा जा रहा है. इसमें एक महिला को एक पुरुष के साथ इंटीमेट होते दिखाया गया है. पायल ने बयान जारी कर साफ किया है कि वह वीडियो में नहीं हैं और उनकी पहचान के दुरुपयोग के खिलाफ कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं.
भारत की सबसे फेमस गेमिंग इन्फ्लुएंसर्स में से एक हैं पायल गेमिंग सुर्खियों में हैं. हाल ही में पायल एक ऑनलाइन विवाद के चलते चर्चा में आ गईं. सोशल मीडिया पर एक एमएमएस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके साथ पायल गेमिंग का नाम गलत तरीके से जोड़ा गया. इस क्लिप में कथित तौर पर एक महिला को एक पुरुष के साथ इंटीमेट पल बिताते दिखाया गया है. ऐसे में कई यूजर्स ने बिना किसी सबूत या पुष्टि के अटकलें लगाईं कि वीडियो में दिख रही महिला पायल ही हैं.
पायल ने जारी किया बयान
इस विवाद के बीच बुधवार, 17 दिसंबर को पायल ने एक लंबा बयान जारी कर साफ किया कि वीडियो में दिख रही महिला वे नहीं हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पहचान के दुरुपयोग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पायल ने लिखा, 'मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि मुझे इतनी प्राइवेट और दुखदायी बात पर सार्वजनिक रूप से बोलना पड़ेगा. पिछले कुछ दिनों से ऑनलाइन कुछ कंटेंट प्रसारित किया जा रहा है जो मेरे नाम और तस्वीर को गलत तरीके से उस वीडियो से जोड़ रहा है जो फिलहाल डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है. मैं इसे साफ तौर पर और बिना किसी संदेह के कहना चाहती हूं कि उस वीडियो में दिख रही महिला मैं नहीं हूं और इसका मेरे जीवन, मेरी पसंद या मेरी पहचान से कोई संबंध नहीं है.'
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं हमेशा नकारात्मकता के सामने चुप्पी साधने में विश्वास रखती हूं. लेकिन यह स्थिति स्पष्टता और आवाज की मांग करती है. न सिर्फ मेरे लिए, बल्कि उन तमाम महिलाओं के लिए जो इसी तरह के ऑनलाइन दुर्व्यवहार और चरित्र हनन का शिकार बनती हैं. यह कोई हानिरहित कंटेंट नहीं है. यह गहरा आघात पहुंचाने वाला और अमानवीय है.'
25 साल की पायल ने मीडिया से अनुरोध किया कि वे इस सामग्री को किसी भी रूप में शेयर करने, दोहराने या उस पर अटकलें लगाने से बचें. उन्होंने कहा कि उनके नाम और समानता के दुरुपयोग को संबोधित करने और कानून के अनुसार जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए उचित कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं. कृतज्ञता व्यक्त करते हुए पायल ने कहा कि इस कठिन समय में जिन लोगों ने समर्थन, सहानुभूति और समझ के साथ संपर्क किया, उनके प्रति वे गहराई से आभारी हैं. उनके दयालु व्यवहार और विश्वास ने उन्हें सबसे ज्यादा जरूरत के समय ताकत दी है.

प्रीति जिंटा ने रणवीर सिंह की 'धुरंधर' को मास्टरपीस बताया. उन्होंने अकेले थिएटर में फिल्म देखी और कहा कि 3.5 घंटे पलक झपकते बीत गए, दोबारा देखने को तैयार हूं. आदित्य धर की निर्देशित स्पाई थ्रिलर अब तक 380 करोड़ कमा चुकी है. रणवीर, अक्षय खन्ना, संजय दत्त की पावरफुल परफॉर्मेंस और देशभक्ति की कहानी फैंस को खूब पसंद आ रही है.

ऑस्कर 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट हुई ईशान खट्टर की फिल्म 'होमबाउंड', गदगद हुए करण जौहर, बोले- सपने सच...
फिल्म होमबाउंड को ऑस्कर 2026 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है. धर्मा प्रोडक्शन की ये फिल्म नीरज घेवान ने डायरेक्ट की है. इसमें विशाल जेठला, ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं. करण जौहर ने इस उपलब्धि पर अपनी खुशी और गर्व व्यक्त किया है और पूरी टीम को बधाई दी है.

अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी श्री श्री रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने गौसेवा की, सात्विक भोजन किया और सोमनाथ मंदिर के अवशेषों के दर्शन किए. व्लॉग में अर्चना के बेटे आयुष्मान ने अपना पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट मिलने की खुशी जाहिर की, जबकि गुरुजी ने उनके बेटों को फोकस और किरदार में घुसने जैसे एक्टिंग के खास गुर सिखाए.










