
'कांतारा' की मिमिक्री कर फंसे रणवीर, ऋषभ शेट्टी बोले- दैवीय शक्तियां बहुत पवित्र
AajTak
साउथ एक्टर ऋषभ शेट्टी ने रणवीर सिंह द्वारा 'कांतारा' फिल्म के पवित्र दैव दृश्य की नकल करने के विवाद बात की है. उन्होंने कहा कि आस्था और परंपराओं से जुड़े दृश्यों के प्रति संवेदनशीलता जरूरी है और इसे मजाक के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.
साउथ एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ने रणवीर सिंह के 'कांतारा' के पवित्र दैव दृश्य की नकल करने को लेकर चल रहे विवाद पर बात की है. ऋषभ ने जोर देकर कहा कि आस्था और परंपरा से जुड़े कुछ ऑनस्क्रीन पलों के साथ संवेदनशीलता बरतनी चाहिए.
ऋषभ शेट्टी ने कही ये बात
हाल ही में चेन्नई में एक बिहाइंडवुड्स इवेंट में ऋषभ शेट्टी ने बिना रणवीर का नाम लिए इस मुद्दे पर बात की. एक्टर की टिप्पणियां 'धुरंधर' स्टार के 'कांतारा' फिल्म के ऋषभ के किरदार की नकल करने के बाद आई हैं. अपनी असहजता व्यक्त करते हुए शेट्टी ने कहा कि हालांकि सिनेमा में अक्सर अभिनय और नाटकीयता शामिल होती है, लेकिन 'कांतारा' में दैव तत्व का गहरा भावनात्मक और आध्यात्मिक महत्व है.
उन्होंने कहा, 'वो मुझे असहज करता है. फिल्म का ज्यादातर हिस्सा सिनेमा और परफॉरमेंस है. लेकिन दैव तत्व संवेदनशील और पवित्र है. मैं जहां भी जाता हूं, लोगों से अनुरोध करता हूं कि इसे स्टेज पर परफॉर्म न करें या उसका मजाक न उड़ाएं. ये हमारे लिए भावनात्मक रूप से बहुत गहराई से जुड़ा हुआ है.'
ऋषभ शेट्टी ने आगे 'कांतारा: ए लेजेंड चैप्टर 1' में स्थानीय रीति-रिवाजों को प्रामाणिक रूप से दिखाने में बरती गई सावधानी और रिसर्च पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि टीम ने परंपराओं और रस्मों का सम्मान करने के प्रयास किए थे. ये सिर्फ सिनेमाई प्रभाव के लिए नहीं, बल्कि दर्शकों को उनकी सांस्कृतिक महत्ता समझाने के लिए भी था.
रणवीर सिंह ने मांगी थी माफी

अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी श्री श्री रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने गौसेवा की, सात्विक भोजन किया और सोमनाथ मंदिर के अवशेषों के दर्शन किए. व्लॉग में अर्चना के बेटे आयुष्मान ने अपना पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट मिलने की खुशी जाहिर की, जबकि गुरुजी ने उनके बेटों को फोकस और किरदार में घुसने जैसे एक्टिंग के खास गुर सिखाए.












