
'धुरंधर' की आंधी से डरे मेकर्स? अगले साल रिलीज होगी धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म, हुआ ऐलान
AajTak
बुधवार, 17 दिसंबर को 'इक्कीस' के निर्माता मैडॉक फिल्म्स ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर इसकी नई रिलीज डेट का ऐलान किया. पहले 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली यह फिल्म अब 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में आएगी. ये धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है.
स्पाई थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' लगातार बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. रणवीर सिंह स्टारर इस पिक्चर ने हाल ही में नया रिकॉर्ड दर्ज किया है. ये अपने दूसरे वीकेंड पर बड़ी कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन रही है. इसी बीच डायरेक्टर श्रीराम राघवन की फिल्म 'इक्कीस' को जनवरी तक टाल दिया गया है. ये दिग्गज अभिनेता रहे धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है.
अगले साल आएगी धर्मेंद्र की इक्कीस
बुधवार, 17 दिसंबर को 'इक्कीस' के निर्माता मैडॉक फिल्म्स ने एक पोस्टर शेयर कर फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान किया. पहले 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली यह फिल्म अब 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में आएगी. पोस्टर के साथ निर्माताओं ने लिखा, 'इस नए साल, खुद को साहस का तोहफा दें. फाइनल इक्कीस ट्रेलर इस वीकेंड थिएटर्स में आएगा. महान निर्देशक श्रीराम राघवन की पहली वॉर फिल्म में एक नया अध्याय खुलता है. भारत के सबसे युवा परम वीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी. कुछ हीरो युवा मरते हैं.'
'इक्कीस' के मेकर्स के इस कदम से एक बड़ा क्लैश टल गया है. 'इक्कीस' की टक्कर सिनेमाघरों में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' से होने वाली थी.
क्या है फिल्म को टालने का गणित?
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को टालने के फैसले की तारीफ की और एक्स पर लिखा, 'हिंदी मीडियम और छावा का स्थगित होना उनके फायदे में रहा. दोनों को अंत में क्लियर रन मिला. दिनेश विजान ने तीसरी बार यह किया. इक्कीस, जो मूल रूप से 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली थी, अब एक हफ्ते बाद 1 जनवरी 2026 को आएगी. धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है और रुकने के कोई संकेत नहीं दिख रहे. साथ ही, हॉलीवुड की दिग्गज अवतार इस शुक्रवार यानी 19 दिसंबर 2025 को भारत में रिलीज होगी.'

प्रीति जिंटा ने रणवीर सिंह की 'धुरंधर' को मास्टरपीस बताया. उन्होंने अकेले थिएटर में फिल्म देखी और कहा कि 3.5 घंटे पलक झपकते बीत गए, दोबारा देखने को तैयार हूं. आदित्य धर की निर्देशित स्पाई थ्रिलर अब तक 380 करोड़ कमा चुकी है. रणवीर, अक्षय खन्ना, संजय दत्त की पावरफुल परफॉर्मेंस और देशभक्ति की कहानी फैंस को खूब पसंद आ रही है.

ऑस्कर 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट हुई ईशान खट्टर की फिल्म 'होमबाउंड', गदगद हुए करण जौहर, बोले- सपने सच...
फिल्म होमबाउंड को ऑस्कर 2026 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है. धर्मा प्रोडक्शन की ये फिल्म नीरज घेवान ने डायरेक्ट की है. इसमें विशाल जेठला, ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं. करण जौहर ने इस उपलब्धि पर अपनी खुशी और गर्व व्यक्त किया है और पूरी टीम को बधाई दी है.

अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी श्री श्री रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने गौसेवा की, सात्विक भोजन किया और सोमनाथ मंदिर के अवशेषों के दर्शन किए. व्लॉग में अर्चना के बेटे आयुष्मान ने अपना पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट मिलने की खुशी जाहिर की, जबकि गुरुजी ने उनके बेटों को फोकस और किरदार में घुसने जैसे एक्टिंग के खास गुर सिखाए.










