
'धुरंधर' से छाए अक्षय खन्ना, देशभर से प्यार मिलने पर कैसा है रिएक्शन? कास्टिंग डायरेक्टर ने बताया
AajTak
अब 'धुरंधर' के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने आखिरकार फिल्म की सफलता और सराहना पर अक्षय खन्ना के रिएक्शन का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने अक्षय खन्ना से कॉल पर बात की थी. एक्टर सोशल मीडिया पर हो रही सभी चीजों से बेफिक्र हैं.
सोशल मीडिया पर अक्षय खन्ना के फिल्म 'धुरंधर' में काम की जमकर तारीफ हो रही है. उनके किरदार, गैंगस्टर रहमान डकैत पर बने मीम्स की बाढ़ आई हुई है. फिल्म के दूसरे कलाकारों ने फैंस से मिले प्यार के लिए अपनी कृतज्ञता जताई है. मगर अक्षय खन्ना ने अब तक कोई पब्लिक रिएक्शन नहीं दिया है. ऐसे में फैंस इस बात पर भी सवाल उठा रहे हैं कि क्या अक्षय को पता है कि वो देशभर में चर्चा का विषय बने हुए हैं और उन्हें कितना प्यार मिल रहा है.
मुकेश ने की अक्षय की तारीफ
अब 'धुरंधर' के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने आखिरकार फिल्म की सफलता और सराहना पर अक्षय खन्ना के रिएक्शन का खुलासा किया है. मिस मालिनी से बातचीत में मुकेश ने अक्षय के अभिनय की जादूगरी के लिए उनकी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, 'अक्षय खन्ना ऐसे एक्टर हैं, उनकी नोट इतनी अलग है कि कभी उधार या नकल लगती ही नहीं. जो कुछ भी करते हैं, उसमें अपना एलिमेंट लाते हैं और इतनी विश्वसनीयता से करते हैं कि आप उससे प्यार करने पर मजबूर हो जाते हैं.'
धुरंधर की सफलता पर क्या बोले अक्षय?
मुकेश ने खुलासा किया कि फिल्म की सफलता के बाद उन्होंने अक्षय से बात की. उन्होंने बताया, 'आज सुबह मैं उनसे बात कर रहा था और वे इससे पूरी तरह बेफिक्र थे. उन्होंने बस कहा, 'हां, मजा आया.' उन्हें पता है कि वे अपने काम में कितना प्यार डालते हैं. सेट पर कुछ बार जब मैं था, तो मुझे उनका प्रोसेस समझ आया. वे अपने स्पेस में रहते हैं, अपने ओरा को बहुत सावधानी से संभालते हैं, अपने सीन कई बार पढ़ते हैं और पूरी तरह तैयार रहते हैं. मुझे लगता है कि यही जादू फिर उनके काम में दिखता है.'
अक्षय खन्ना ने 'धुरंधर' में गैंगस्टर रहमान डकैत की भूमिका निभाई है. फिल्म रिलीज होने के बाद से उनकी परफॉरमेंस देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. कई दर्शक तो यहां तक कह रहे हैं कि उन्होंने फिल्म के हीरो रणवीर सिंह को भी पीछे छोड़ दिया. उनके एंट्री सीन में से एक में 'FA9LA' पर किया गया छोटा-सा डांस भी वायरल हो गया है और दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है. इतनी तारीफों और सफलता के बावजूद अक्षय लो प्रोफाइल बनाए हुए हैं और अलीबाग स्थित अपने घर में समय बिता रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने अलीबाग वाले घर में वास्तु शांति हवन भी करवाया.

प्रीति जिंटा ने रणवीर सिंह की 'धुरंधर' को मास्टरपीस बताया. उन्होंने अकेले थिएटर में फिल्म देखी और कहा कि 3.5 घंटे पलक झपकते बीत गए, दोबारा देखने को तैयार हूं. आदित्य धर की निर्देशित स्पाई थ्रिलर अब तक 380 करोड़ कमा चुकी है. रणवीर, अक्षय खन्ना, संजय दत्त की पावरफुल परफॉर्मेंस और देशभक्ति की कहानी फैंस को खूब पसंद आ रही है.

ऑस्कर 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट हुई ईशान खट्टर की फिल्म 'होमबाउंड', गदगद हुए करण जौहर, बोले- सपने सच...
फिल्म होमबाउंड को ऑस्कर 2026 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है. धर्मा प्रोडक्शन की ये फिल्म नीरज घेवान ने डायरेक्ट की है. इसमें विशाल जेठला, ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं. करण जौहर ने इस उपलब्धि पर अपनी खुशी और गर्व व्यक्त किया है और पूरी टीम को बधाई दी है.

अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी श्री श्री रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने गौसेवा की, सात्विक भोजन किया और सोमनाथ मंदिर के अवशेषों के दर्शन किए. व्लॉग में अर्चना के बेटे आयुष्मान ने अपना पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट मिलने की खुशी जाहिर की, जबकि गुरुजी ने उनके बेटों को फोकस और किरदार में घुसने जैसे एक्टिंग के खास गुर सिखाए.










