
शादियों में डांस करने पर सैफ को बुआ ने मारा था ताना, हुए शर्मिंदा, बोले- अब सूट नहीं करता
AajTak
उदयपुर में हाल ही में हुई हाई क्लास शादियों में करण जौहर, रणवीर सिंह, जाह्नवी कपूर सहित कई बड़े सितारों ने परफॉर्म किया. हालांकि सैफ अली खान ने शादियों में डांस करने से दूरी बना रखी है. उन्होंने बताया कि एक बार उनकी एक रिश्तेदार ने उन्हें इसके लिए ताना मारकर शर्मिंदा किया था.
उदयपुर में हाल ही में हुई एक वायरल शादी में कई बड़े एक्ट्रेस ने परफॉर्म किया था. इसमें करण जौहर, रणवीर सिंह और जाह्नवी कपूर जैसे नाम शामिल थे. एक दूसरी हाई-प्रोफाइल शादी में शाहरुख खान और सलमान खान को भी दूल्हा-दुल्हन के साथ डांस करते देखा गया. जहां कई ए-लिस्ट स्टार्स आज भी शादियों में परफॉर्म करते हैं, वहीं सैफ अली खान ऐसे कार्यक्रमों से ज्यादातर दूरी बनाए हुए हैं.
बुआ ने मारा था सैफ को ताना
हाल ही में एक बातचीत में सैफ ने अपने इस फैसले के बारे में बताया. उन्होंने साफ किया कि वह उन एक्टर्स को जज नहीं करते जो शादियों में डांस करते हैं, लेकिन उन्होंने माना कि ऐसे परफॉरमेंस अब उनकी उम्र के हिसाब से उन्हें सूट नहीं करते. द हॉलीवुड रिपोर्टर से बात करते हुए सैफ ने कहा कि जब वह छोटे थे, तब उन्हें शादियों में डांस करने से कोई आपत्ति नहीं थी. हालांकि एक शाही परिवार से आने के कारण उन्हें एक बार अपने ही सामाजिक दायरे की शादी में परफॉर्म करने पर अपनी बुआ से अपमान भी झेलना पड़ा था.
उन्होंने कहा, 'मैं एक बार बॉम्बे में एक शादी में डांस कर रहा था. मेरी बुआ, जो मेरे पिता की बहन हैं और काफी रॉयल लेडी हैं. वो बैकस्टेज आईं और बोलीं, 'मुझे मत बताओ कि तुम इस शादी में डांस कर रहे हो.' तो यह भी एक वजह है. आप जानते हैं, अगर आप खुद को एक एंटरटेनर मानते हैं और कोई पारिवारिक रिश्ता या आपको अपमानित करने वाली बुआ नहीं है, तो फिर यह ठीक है.'
सैफ अली खान आगे फिल्म स्टार होने और एलीट सोशल सर्कल का हिस्सा होने के बीच के टकराव को समझाया. उन्होंने कहा, 'फिल्म एक्टर होने और उसी समाज का सदस्य होने, जहां शादी हो रही है, इस द्वंद्व में कभी-कभी एक डिस्कनेक्ट होता है. मंच को आपको हमेशा एक स्टार की तरह ट्रीट करना चाहिए. आपको ज्यादा करीबी नहीं होना चाहिए…'
जब उनसे पूछा गया कि क्या शादियों में डांस करना किसी एक्टर को 'करप्ट' करता है, तो सैफ ने जवाब दिया, 'नहीं, बल्कि यह तो अच्छा होना चाहिए, क्योंकि जो नहीं होना चाहिए वह यह है कि आप सिर्फ पैसों के लिए फिल्में करें.'

अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी श्री श्री रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने गौसेवा की, सात्विक भोजन किया और सोमनाथ मंदिर के अवशेषों के दर्शन किए. व्लॉग में अर्चना के बेटे आयुष्मान ने अपना पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट मिलने की खुशी जाहिर की, जबकि गुरुजी ने उनके बेटों को फोकस और किरदार में घुसने जैसे एक्टिंग के खास गुर सिखाए.












