
'धुरंधर' देख कांपी 26/11 सर्वाइवर, मुंबई हमले वाले सीन को बताया दर्दनाक, आदित्य धर ने किया रिएक्ट
AajTak
फिल्म 'धुरंधर' ने 26/11 मुंबई आतंकी हमलों की भयावह रात को जीवंत रूप में पेश किया है. 26/11 सर्वाइवर रजिता बग्गा ने फिल्म के एक सीन पर अपना रिएक्शन दिया. इसमें उन्होंने रणवीर सिंह और आदित्य धर की प्रशंसा की. रजिता ने बताया कि फिल्म का लाल स्क्रीन वाला सीन देखकर उनके शरीर में सिहरन दौड़ गई थी.
डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' को खूब प्यार और तारीफ मिल रही है. इंटरनेट पर इस फिल्म के चर्चे लगातार हो रहे हैं. ये फिल्म असल जिंदगी की घटनाओं से प्रेरित है और इसमें 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों की उस भयावह रात को भी दिखाया गया है. अब एक 26/11 सर्वाइवर ने फिल्म के एक सीन पर आपण रिएक्शन दिया है. उन्होंने बताया कि यह सीन देखकर उनके शरीर में सिहरन दौड़ गई. साथ ही सर्वाइवर ने रणवीर सिंह और आदित्य धर की फिल्म प्रशंसा भी की.
सर्वाइवर ने किया ट्वीट
मंगलवार, 17 दिसंबर को 26/11 सर्वाइवर और लेखिका रजिता बग्गा ने एक्स (पहले ट्विटर) पर 'धुरंधर' का एक सीन शेयर किया. उन्होंने बताया कि 26/11 की उस रात वे अपने पति अजय बग्गा के साथ ताज होटल में थीं. इस भयानक आतंकी हमले से जिंदा बचना उनका सौभाग्य था. उन्होंने आगे बताया कि 14 घंटे बाद उन्हें जिंदा बचाया गया था.
रजिता ने लिखा, 'धुरंधर में मेरे लिए सबसे रोंगटे खड़े करने वाला सीन वह लाल स्क्रीन वाला था, जहां 26/11 के आतंकवादियों और उनके हैंडलर्स की असली वॉयस रिकॉर्डिंग्स चलाई गईं. हैंडलर्स आतंकवादियों को क्या-क्या निर्देश दे रहे थे. कितना क्रूर, अमानवीय और घृणित था. सबकुछ सुनकर मेरे शरीर में सिहरन दौड़ गई. दूसरी तरफ से उस सीन को फिर से बनते देखना. हैंडलर्स हर बम फटने और हर व्यक्ति की मौत पर जश्न मना रहे थे. अगर यह हमें गुस्से और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति नई प्रतिबद्धता से नहीं भरता, तो और क्या भरेगा?'
उन्होंने आगे लिखा, '17 साल बीत गए, लेकिन जो हुआ और हमारे साथ जो हो सकता था, उसकी याद ने मुझे बुरी तरह हिला दिया. दिल दहला देने वाला और दर्दनाक. धुरंधर और इसके निर्माताओं, आदित्य धर को बहुत श्रेय, जिन्होंने मात्र 2-3 मिनट में एक पूरी नई पीढ़ी को 26/11 पर वाकई क्या हुआ था, यह समझा दिया.रणवीर सिंह का वह लुक एक पूरी पीढ़ी को सताएगा.'
डायरेक्टर आदित्य धर ने दिया जवाब

प्रीति जिंटा ने रणवीर सिंह की 'धुरंधर' को मास्टरपीस बताया. उन्होंने अकेले थिएटर में फिल्म देखी और कहा कि 3.5 घंटे पलक झपकते बीत गए, दोबारा देखने को तैयार हूं. आदित्य धर की निर्देशित स्पाई थ्रिलर अब तक 380 करोड़ कमा चुकी है. रणवीर, अक्षय खन्ना, संजय दत्त की पावरफुल परफॉर्मेंस और देशभक्ति की कहानी फैंस को खूब पसंद आ रही है.

ऑस्कर 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट हुई ईशान खट्टर की फिल्म 'होमबाउंड', गदगद हुए करण जौहर, बोले- सपने सच...
फिल्म होमबाउंड को ऑस्कर 2026 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है. धर्मा प्रोडक्शन की ये फिल्म नीरज घेवान ने डायरेक्ट की है. इसमें विशाल जेठला, ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं. करण जौहर ने इस उपलब्धि पर अपनी खुशी और गर्व व्यक्त किया है और पूरी टीम को बधाई दी है.

अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी श्री श्री रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने गौसेवा की, सात्विक भोजन किया और सोमनाथ मंदिर के अवशेषों के दर्शन किए. व्लॉग में अर्चना के बेटे आयुष्मान ने अपना पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट मिलने की खुशी जाहिर की, जबकि गुरुजी ने उनके बेटों को फोकस और किरदार में घुसने जैसे एक्टिंग के खास गुर सिखाए.










