
अक्षय खन्ना से कल्याणी प्रियदर्शन तक, 2025 में सुर्खियों में रहे ये सितारे
AajTak
साल 2025 को खत्म होने में मुश्किल से 15 दिन बचे हैं. ये साल कब आया और कब चला गया मानों पता ही नहीं चला. इतने उतार-चढ़ाव, मुश्किलों, खुशियों और तमाम चीजों से 2025 भरा था. इसी साल में हम सभी ने बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक के अलग-अलग सितारों को सुर्खियों का हिस्सा बनते भी देखा.
More Related News

अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी श्री श्री रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने गौसेवा की, सात्विक भोजन किया और सोमनाथ मंदिर के अवशेषों के दर्शन किए. व्लॉग में अर्चना के बेटे आयुष्मान ने अपना पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट मिलने की खुशी जाहिर की, जबकि गुरुजी ने उनके बेटों को फोकस और किरदार में घुसने जैसे एक्टिंग के खास गुर सिखाए.












