
'मैं ऑपरेशन टेबल पर मर गई थी', महिला ने किया था ऐसा दावा- देखा डॉक्टरों ने कैसे खोली खोपड़ी?
AajTak
एक महिला ने दावा किया था कि ब्रेन सर्जरी के दौरान उसकी मौत ऑपरेशन टेबल पर ही हो गई थी और उसने सर्जनों को उसके शरीर के ऊपर से खोपड़ी में ड्रिल करते हुए देखा था.
अटलांटा, जॉर्जिया की रहने वाली पाम रेनॉल्ड्स लोवेरी जिनकी मृत्यु 2010 में हो गई थी. उन्होंने दावा किया था कि एक सर्जरी के दौरान उन्होंने लाइफ ऑफ्टर डेथ का अनुभव किया था. पाम की ये आपबीती अविश्वसनीय अनुभवों के खुलासे वाली सीरीज में एक बार फिर से सामने आई है.
पाम ने एक इंटरव्यू में अपनी आपबीती बताई थी. उन्होंने कहा था कि 1991 में फीनिक्स, एरिजोना के बैरो न्यूरोलॉजिकल इंस्टीट्यूट में रॉबर्ट एफ. स्पेट्ज़लर ने उसके मस्तिष्क का ऑपरेशन किया था. इस दौरान उन्हें मृत्यु के बाद की लाइफ का अनुभव हुआ था.
अपनी ब्रेन सर्जरी होते देखा था डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार पाम उस समय 35 वर्ष की थी. उन्होंने बताया था कि वह तकनीकी रूप से 'मृत' होने के दौरान कई अविश्वसनीय अनुभव किए थे. इसमें ऐसे रिश्तेदारों से मिलना भी शामिल था, जो मर चुके थे और अपने शरीर में वापस नहीं लौटना चाहती थीं.
एक सीरीज में सामने आई ये अविश्वसनीय कहानी पाम का यह मामला अब एक बार फिर से सामने आया है, जब फ्लोरिडा की पॉडकास्टर क्रिस्टीना रैंडल ने एक यूट्यूब वीडियो द डे आई डाइड के लिए ऐसी घटनाओं पर शोध शुरू किया. क्रिस्टीना ने बताया कि पाम चक्कर आने पर कुछ समय के लिए बोलने में असमर्थ हो गई थी और उसे पक्षाघात के लक्षण महसूस हो रहे थे. स्कैन से पता चला कि उसके मस्तिष्क में आघात लगा था.
महिला का शरीर तकनीकी रूप से मृत अवस्था में चला गया था क्रिस्टीना ने कहा कि अंतिम उपाय के रूप में फीनिक्स स्थित बैरो न्यूरोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के एक न्यूरोसर्जन ने निर्णय लिया कि स्टैंडस्टिल ऑपरेशन नामक एक दुर्लभ प्रक्रिया से पाम को बचने की संभावना बढ़ सकती है. स्टैंडस्टिल ऑपरेशन एक शल्य प्रक्रिया है जिसमें रोगी के शरीर को ठंडा किया जाता है और रक्त परिसंचरण को रोका जाता है.
सांस और दिल की धड़कन हो गई थी बंद क्रिस्टीना ने बताया कि पाम के शरीर का तापमान 50 डिग्री फारेनहाइट - या 10 डिग्री सेंटीग्रेड तक कम हो गया था. उनकी सांस और दिल की धड़कन पूरी तरह से बंद हो गई थी और उनके सिर से खून पूरी तरह से सूख गया था.

HP ने भारतीय बाजार में अपने नए लैपटॉप्स को लॉन्च किया है. ये लैपटॉप्स दमदार फीचर के साथ आकर्षक कीमत पर आते हैं. ये सभी डिवाइस Copilot+ PCs हैं, जिसका मतलब है कि आपको इन में तमाम AI फीचर्स मिलेंगे. कंपनी ने इन लैपटॉप्स को अलग-अलग कंज्यूमर्स को टार्गेट करते हुए लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इनकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.

UP Board Top Scorrer Student: साल 2016 में जब सौम्या ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में टॉप किया था, तब उन्होंने अपनी सफलता का मूलमंत्र बताया था. सौम्या ने कहा, 'जितना भी पढ़ो, ध्यान से पढ़ो '. रिवीजन करते रहें ताकि पिछली चीजें भूल न जाएं. सवालों की प्रैक्टिस करते रहें. सौम्या के माता-पिता 12वीं पास हैं, पिता किसान हैं.

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राज्य के सरकारी स्कूलों के 260 विद्यार्थियों ने प्रतिष्ठित जेईई (मेन्स) परीक्षा पास की है, जो कि सरकारी स्कूलों में दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की गवाही है. यह सफलता न केवल विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में हो रहे सुधारों का भी प्रमाण है.