
'मैंने भूत से शादी की थी फिर तलाक...,' महिला ने फेमस पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर की मौत के बाद दी ये चेतावनी
AajTak
'एनाबेले डॉल' रखने वाले पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर की मौत के बाद एक महिला ने चेतावनी दी है कि शापित चीजों से छेड़छाड़ खतरनाक साबित हो सकता है. उसने दावा किया है कि वह खुद भूत के साथ शादी कर चुकी है. फिर उसने तलाक भी ले लिया था.
अमेरिका के एक पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर की अचानक हुई मौत के बाद अटकलों का बाजार गर्म है. इस क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ अजीबोगरीब और विचित्र दावा कर रहे हैं. उनमें से एक महिला ने जो भूत के साथ शादी करने की बात कहती हैं. उन्होंने दावा किया है कि लोगों को हॉन्टेड या भूतिया चीजों से छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए. क्योंकि इसका परिणाम काफी खतरनाक हो सकता है.
अमेरिकी घोस्ट इन्वेस्टिगेटर डैन रिवेरा की असामयिक मौत के बाद ऐसे कई दावे किए जा रहे हैं. रिवेरा अपने साथ एक 'एनाबेले डॉल' रखते थे. इसी डॉल के साथ वह अमेरिका में एक दौरे पर थे, जब उनकी मौत हो गई. इसके बाद पैरानॉर्मल एक्टिविटी का अध्ययन करने वाले या इसके इन्वेस्टिगेशन से जुड़े लोग तरह-तरह के दावे कर रहे हैं और लोगों को चेतावनी दे रहे हैं.
भूत से की शादी, फिर दिया तलाक डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रोकार्डे नाम की एक रॉक गायिका जो पैरानॉर्मल चीजों की जांच और उसके अध्ययन से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने एक भूतिया प्राणी से विवाह किया और फिर तलाक भी ले लिया. उनके पास 'एनाबेले डॉल' की तरह 100 से अधिक प्रेतबाधित गुड़ियों का संग्रह है. वो जानती हैं कि ऐसी शापित वस्तुओं से छेड़छाड़ के परिणाम घातक हो सकते हैं.
क्या है डैन रिवेरा का मामला डैन रिवेरा शापित एनाबेले गुड़िया के साथ अमेरिकी दौरे पर थे. इस दौरान उनकी मौत हो गई. इस घटना ने काफी हलचल मचा दी है. कई लोगों का तर्क है कि मूल एनाबेले गुड़िया, जिसे 70 के दशक में पैरानॉर्मल एक्टिविटी की स्टडी करने वाले एड और लोरेन वॉरेन ने बदनाम कर दिया था, उस डॉल को नहीं छूना चाहिए था.
क्यों डरावनी घटनाओं को गंभीरता से लेने की दी सलाह ब्रोकार्डे ने लोगों से डरावनी घटनाओं को अधिक गंभीरता से लेने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि डरावनी आकृतियों वाले शापित जोकरों, मूर्तियां या गुड़ियों से उलझना घातक हो सकता है. डैन रिवेरा द्वारा गुड़िया को पकड़े हुए तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं. अपनी मौत से पहले उन्होंने पुष्टि की थी कि वह गुड़िया किसी भी अनिष्ट घटना का स्रोत नहीं है.
'एनाबेले डॉल' को क्यों नहीं छूना चाहिए वहीं ब्रोकार्डे ने दावा किया है कि 'एनाबेले डॉल' दशकों के असाधारण अनुसंधान ने इशारा किया है कि एनाबेले को छूना नहीं चाहिए था. क्योंकि अक्सर कोई आत्मा किसी वस्तु से जुड़ जाती है और उसे संवाद करने के साधन के रूप में इस्तेमाल करती है. यह गुड़ियों और जोकरों जैसी वस्तुओं के साथ बहुत आम है, क्योंकि कुछ मायनों में वे मानव जैसी आकृति वाली होती हैं. उनकी आंखें और अंग मानव शरीर की तरह होते हैं.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उमरा करके लौटी एक मुस्लिम महिला का उसकी हिंदू दोस्त ने बेहद खास तरीके से स्वागत किया. यह स्वागत इतना भावुक और अपनापन भरा था कि वीडियो लोगों के दिलों को छू गया और देखते ही देखते वायरल हो गया. अब इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूज़र्स के लगातार रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं.

कड़ाके की ठंड की वजह से बहुत से लोग अपने घर में इलेक्ट्रिक गीजर का यूज करते हैं. ये गीजर गर्म पानी देने के साथ-साथ खतरनाक भी साबित हो सकता है. दरअसल, गीजर फटने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें कुछ लोग जान तक गंवा चुके हैं. आइये घर में लगे गीजर की सेफ्टी टिप्स के बारे में जानते हैं और उनसे कैसे बचाव करें.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पुराना कार्टून तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे साल 2007 का बताया जा रहा है. इस कार्टून में भविष्य में अमेरिका की सैन्य कार्रवाई का संकेत दिया गया था. आज जब अमेरिका ने वेनेजुएला में एक्शन लिया, तो लोग इस कार्टून को देखकर हैरान रह गए हैं. सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या वैश्विक राजनीति के फैसले इतने पहले ही तय हो जाते हैं, या फिर यह सिर्फ एक संयोग है.

Aaj 4 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 4 जनवरी 2026, दिन- रविवार, माघ मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि दोपहर 12.29 बजे तक फिर द्वितीया तिथि, पुनर्वसु नक्षत्र दोपहर 15.11 बजे तक फिर पुष्य नक्षत्र, चंद्रमा- मिथुन में सुबह 09.43 बजे तक फिर कर्क में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.05 बजे से दोपहर 12.47 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 16.20 बजे से शाम 17.38 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम.









